HomeFashion

Alia Bhatt ने अपने Birthday पर पहनी ब्लैक मिनी ड्रेस, कीमत इतनी जिसमें आप खरीद सकते हैं 40 ग्राम सोना

Alia Bhatt black dress price : बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने बीते दिन अपना 28वां बर्थडे मनाया. आलिया भट्ट के बर्थडे की पार्टी करण जौहर क

नीली ड्रेस में हिना खान को देख मचल उठा लोगों का दिल, टोंड लेग्स देख बंदा बोला- ‘वो तारा नहीं टूटा, जिसे देख तुम्हें मांग लूं’
Manish Malhotra के ‘Nooraniyat’ क्लैक्शन के लिए कराया Hina Khan ने फोटोशूट, देखें फोटोज
सारा अली खान ने पूल में उतरकर दिखाया हॉट अंदाज, कश्मीर की वादियों की ठंड में दिखाई गर्मी

Alia Bhatt black dress price : बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने बीते दिन अपना 28वां बर्थडे मनाया. आलिया भट्ट के बर्थडे की पार्टी करण जौहर के घर पर रखी गई थी. उनके जन्मदिन पर इस पार्टी में कई सेलेब्स शामिल हुए. आलिया ने अपने बर्थडे पर एक ब्लैक ड्रेस पहनी थी, जिसमें वो बेहद खूबसूरत दिखी थी. लेकिन आप इस ड्रेस की कीमत जानकर हैरान रह जाएंगे.

आलिया अपने जन्मदिन की इस पार्टी में काले रंग की ग्लिटर करती ड्रेस में बहुत खूबसूरत नजर आई थी. ड्रेस के नेकलाइन पर गुलाब के फूल का डिजाइन था. ओपन हेयर और स्मोकी ऑय लुक में आलिया बेहद ग्लैमरस दिखी थी. इस ब्लैक मिनी ड्रेस की कीमत 1.8 लाख रुपये है. आप इसे Magda Butrym की वेबसाइट से खरीद सकते हैं.

आलिया अपने इस ग्लैमरस लुक को लेकर खबरों में छाई हुई हैं. इस ड्रेस की कीमत इतनी ज्यादा है कि आप जानकर हैरान हो जाएंगे. आलिया की इस बर्थडे ड्रेस की कीमत 2,572 डॉलर यानी 1,87,273 रुपये है. इस कीमत में आप 40 ग्राम सोना खरीद सकते हैं. वहीं, आलिया के जन्मदिन सेलिब्रेशन पार्टी में दीपिका पादुकोण,आदित्य रॉय कपूर जैसे सितारे शामिल हुए थे.