The Empire में ख़तरनाक योद्धा के लुक में दिखेंगे डीनो मोरिया- सिंहासन ख़ुद नहीं मिलता, छीनना पड़ता है!

HomeCinema

The Empire में ख़तरनाक योद्धा के लुक में दिखेंगे डीनो मोरिया- सिंहासन ख़ुद नहीं मिलता, छीनना पड़ता है!

डिज़्नी प्लस हॉटस्टार की बहुचर्चित वेब सीरीज़ द एम्पायर से अब डीनो मोरिया का लुक रिवील किया गया है। डीनो एक योद्धा के किरदार में नज़र आएंगे, जो ख़तरना

Pooja Bhatt का खुलासा संजय दत्त को पहली बार KISS करने पर एक्ट्रेस के पिता ने दी थी ये सलाह, रखती हैं हमेशा याद
अजय देवगन ने पापा के साथ शेयर की पहली फिल्म की तस्वीर | Ajay devgn shares a nonetheless from pool aur kaante with dad Veeru Devgan
Mirzapur 3 के लिए हो जाइए तैयार! प्रोड्यूसर ने किया शूटिंग और रिलीज़ को लेकर ये खुलासा

डिज़्नी प्लस हॉटस्टार की बहुचर्चित वेब सीरीज़ द एम्पायर से अब डीनो मोरिया का लुक रिवील किया गया है। डीनो एक योद्धा के किरदार में नज़र आएंगे, जो ख़तरनाक होने के साथ काइयां भी है। बॉलीवुड में चॉकलेट बॉय के तौर पर लोकप्रिय रहे डीनो का यह ट्रांसफॉर्मेशन वाकई शॉकिंग है।

द एम्पायर भारतीय ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने वाली पहली देसी हिस्टोरिकल फिक्शन वेब सीरीज़ कही जा रही है। हॉस्टेजज 2 के बाद डिज़्नी प्लस हॉटस्टार के साथ डीनो का यह दूसरा एसोसिएशन है, मगर इस बार डीनो एक युद्धोन्मादी किरदार में नज़र आएंगे।

अपने लुक को लेकर डीनो ने कहा- द एम्पायर में मेरा लुक ख़तरनाक होने के साथ उग्र और वो सब है, जो आप कल्पना कर सकते हैं। उसके बाल, ज़ख़्मों के निशान और कॉस्ट्यूम को इस तरह डिज़ाइन किया गया है कि वो बेहद घातक नज़र आता है, लेकिन फिर भी आकर्षक है। देखने वाले को उससे डर लग सकता है, मगर फिर भी नज़र नहीं हटेगी। इस लुक को तैयार करने में मेकअप और कॉस्ट्यूम विभाग ने ज़बरदस्त काम किया है।

इससे पहले शो के कुणाल कपूर और दृष्टि धामी के फ़र्स्ट लुक भी रिलीज़ किये जा चुके हैं। कुणाल एक योद्धा और राजा के किरदार में हैं। वहीं, दृष्टि शो में वॉरियर प्रिंसेस यानी योद्धा राजकुमारी के किरदार में हैं। दोनों का ही डिजिटल डेब्यू है। इस सीरीज़ का निर्माण निखिल आडवाणी की कम्पनी ऐमी एंटरटेनमेंट ने किया है। इस सीरीज में एक साम्राज्‍य के उदय को दर्शाया गया है।

मेकर्स का दावा है कि यह भारत में बनने वाला अब तक का सबसे बड़ा और भव्‍य शो है। शो का सह-निर्देशन मिताक्षरा कुमार ने किया है, जो पद्मावत में एसोसिएट डायरेक्टर रह चुकी हैं। कुछ शॉर्ट फ़िल्में भी उन्होंने निर्देशित की हैं। मीताक्षरा का यह पहला बड़ा शो है, जिसमें वो निर्देशक की पारी सम्भाल रही हैं।