भूषण कुमार के खिलाफ दर्ज हुआ रेप केस, काम दिलाने के बहाने बलात्कार करने का आरोप

HomeNews

भूषण कुमार के खिलाफ दर्ज हुआ रेप केस, काम दिलाने के बहाने बलात्कार करने का आरोप

टी सीरीज़ कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर भूषण कुमार के ख़िलाफ़ रेप का केस दर्ज किया गया है. भूषण कुमार के खिलाफ ये रेप केस मुंबई के डीएन नगर पुलिस ने दर्

कमाल आर खान बनायेंगे सुशांत सिंह राजपूत बायोपिक Kamaal R Khan Krk desires to provide Sushant singh Rajput Biopic for justice
When Ranbir Kapoor confessed he was a product of nepotism, stated ‘I wish to work onerous for my youngsters in order that they get the appropriate alternative’ – bollywood
उससे अच्छा तो तुमार यू टापू है भैया : फिल्म “बाला” Bala Ayushman Khurana

टी सीरीज़ कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर भूषण कुमार के ख़िलाफ़ रेप का केस दर्ज किया गया है. भूषण कुमार के खिलाफ ये रेप केस मुंबई के डीएन नगर पुलिस ने दर्ज किया है. आरोप है कि भूषण कुमार ने टी सीरीज़ के प्रोजेक्ट में काम दिलाने का लालच देकर 30 साल की एक लड़की से रेप किया.

 

पीड़ित ने ये भी आरोप लगाया है कि भूषण कुमार ने उसका फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दी थी. बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब भूषण कुमार पर इस तरह के आरोप लगे हैं. इससे पहले मीटू मूवमेंट के जरिए मॉडल मरीना कुंवर ने भी भूषण कुमार पर शीरीरिक उत्पीड़न का आरोप लगाया था.