‘तारक मेहता.में ‘स्प्लिट्सविला’ फेम आराधना शर्मा की एंट्री, साझा किया अनुभव

HomeTelevision

‘तारक मेहता.में ‘स्प्लिट्सविला’ फेम आराधना शर्मा की एंट्री, साझा किया अनुभव

'एमटीवी स्प्लिट्सविला एक्स 2' स्टार आराधना शर्मा 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो में एक डिटेक्टिव के किरदार में नजर आ रही हैं। इस शो में वह गुंडों के ए

Sunil Grover जानिए कहाँ हैं आज कल सुनील जी हाँ हम सबके चहेते गुत्थी
चौहान हाउस में होगी सम्राट की एंट्री, पाखी के अरमानों पर फिरेगा पानी
सम्राट लेगा चौहान हाउस में एंट्री, व‍िराट और सई को करेगा अलग!

‘एमटीवी स्प्लिट्सविला एक्स 2’ स्टार आराधना शर्मा ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो में एक डिटेक्टिव के किरदार में नजर आ रही हैं। इस शो में वह गुंडों के एक गैंग के लिए काम कर रही हैं। बता दें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा में इन दिनों दवाईयों की कालाबाजारी पर फोकस किया जा रहा है। पोपटलाल दवाईयों की कालाबाजारी खत्म करने के मिशन पर निकले हैं। इसके लिए वो एक रिजॉर्ट में ठहरे हैं। इसी बीच शो में कई नई एंट्री भी हुई हैं।

आराधना शर्मा इस शो में रूम सर्विस स्टाफ की मेंबर हैं। हाल ही उन्होंने शो के लिए शूटिंग शुरू की है। शो में जेठालाल का किरदार निभाने वालीं दिलीप जोशी से मिलकर वह खुशी से फूली नहीं समाईं। हाल ही में एक इंटरव्यू में आराधना शर्मा ने बताया था कि वह उनके लिए फैन मोमेंट था।

आराधना शर्मा ‘स्प्लिट्सविला 12’ में नजर आई थीं। इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, आराधना शर्मा एक मॉडल और डांसर भी हैं। वह कई फैशन शोज में नजर आ चुकी हैं।

बता दें कि आराधना शर्मा का जन्म रांची, झारखंड में हुआ था और परवरिश पुणे में हुई है। आराधना शर्मा ‘डांस इंडिया डांस 6’ में नजर आ चुकी हैं। उस सीजन में वह टॉप 36 डांसर्स में शामिल थीं।