Jasmin Bhasin को जब आत्महत्या करने के आने लगे थे विचार, एक्ट्रेस ने बयां की अपनी दर्दभरी कहानी

HomeLife Style

Jasmin Bhasin को जब आत्महत्या करने के आने लगे थे विचार, एक्ट्रेस ने बयां की अपनी दर्दभरी कहानी

छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री और बिग बॉस 14 की कंटेस्टेंट जैस्मीन भसीन अपने सीरियल्स के अलावा निजी जिंदगी को लेकर भी अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं।

Varun Grover : एक मशहूर उपन्यासकार,जानें वरुण के जीवन से जुडी बातें
ब्रेकअप की अफवाहों के बीच बॉयफ्रेंड की पोस्ट पर सुष्मिता का कमेंट, कहा- उफ जान बात तो है
Malaika Arora और Arjun की नजदीकियों के बीच Ex पति Arbaaz Khan ने भेजा खास तोहफा

छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री और बिग बॉस 14 की कंटेस्टेंट जैस्मीन भसीन अपने सीरियल्स के अलावा निजी जिंदगी को लेकर भी अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। वह सोशल मीडिया के जरिए फैंस को अपने बारे में खास जानकारी देती रहती हैं। अब एक बार फिर से जैस्मीन भसीन अपनी निजी जिंदगी के बारे में खास खुलासा करने की वजह से चर्चा में हैं।

जैस्मीन भसीन ने हाल ही में बातचीत की। इस दौरान उन्होंने छोटे पर्दे पर अपने संघर्ष के दिनों को याद किया। साथ ही अपने रिलेशनशिप्स के बारे में भी बात की। जैस्मीन भसीन ने कहा है कि एक समय ऐसा था जब अपने संघर्ष के दिनों में वह काफी परेशान हो गई थीं और उन्हें आत्महत्या करने जैसे विचार आने लगे थे। इस तरह के डिप्रेशन से निकलने में उन्हें काफी मुश्किलों को सामना करना पड़ा था।

जैस्मीन भसीन ने कहा, ‘मैं काफी समय पहले अपनी जिंदगी के इस बुरे दौर में थी। जब मैं मुंबई आई थी और संघर्ष कर रही थी। वह लड़ाई मेरी खुद के साथ थी क्योंकि कहीं ना कहीं मैं खुद से अपना आत्मविश्वास खो रही थी। मुझे लगता था मेरे में खामियां हैं, मेरी स्किन में खामी हैं। मैं अच्छी नहीं दिखती हूं तभी मुझे हर रोज रिजेक्शन का सामना करना पड़ता है। जैस्मीन भसीन का मनान है कि इस तरह के डिप्रेशन से निकलने में खुद से प्यार करने वाली सोच ने काफी मदद की।’

अभिनेत्री ने कहा, ‘मेरे लिए सीखने का बिंदू यह था कि आपको सबसे पहले खुद से लड़ने की जंग खत्म करनी होगी। आप जैसे है आपको खुद को स्वीकार करना होगा। आपको अपनी खामियों को स्वीकार करना होगा क्योंकि आपकी खामियां हीं आपको दूसरों से अलग बनाती हैं, वरना हम सभी एक टॉय शॉप में रखीं डॉल की तरह लगेंगे। जब आप खुद को लेकर यह आत्मविश्वास और फैसला करेंगे कि आपको यही चाहिए और मैं इसे पाने की पूरी कोशिश करेंगे, अपना 100 प्रतिशत देंगे ताकि गिल्टी महसूस न हो कि आपने कोशिश नहीं की। उस वक्त आपको कोई भी कुछ पाने से नहीं रोक पाएगा।