बाला, पहले दो दिनों में हुआ इतना कलेक्शन

HomeCinema

बाला, पहले दो दिनों में हुआ इतना कलेक्शन

Bala box office Collection  मज़ेदार होने के साथ एक अच्छी सीख हैं बाला, पहले दो दिनों में हुआ इतना कलेक्शन 7 नवंबर को रिलीज की गयी बाला फिल्म की कहा

ड्रग्स कनेक्शन: NCB ऑफिस पहुंचींं दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा, होगी पूछताछ
‘थलाइवी’ हो या ‘राधे’… कोरोना ने बिग बजट फिल्मों की रिलीज पर फिर लगाया ग्रहण
जब Kareena Kapoor ने दिया था पहले बेटे तैमूर को जन्म, तो इस बात पर खूब भड़क उठी थीं Amrita Singh, जानें क्या

Bala box office Collection 

मज़ेदार होने के साथ एक अच्छी सीख हैं बाला, पहले दो दिनों में हुआ इतना कलेक्शन

7 नवंबर को रिलीज की गयी बाला फिल्म की कहानी ऐसे लोगों को नजर में रखते हुए लिखी गयी हैं जो काले रंग, मोटे या दुबले होने कारण समाज में हसी का पात्र बनते है| ऐसा भी कह सकते हैं कि आज भी हमारे समाज में कुरूप लोगों को काफी ज्यादा परेशानियों से गुजरना पड़ता है|

फिल्म का रिव्यू –

बाला की कहानी शुरू होती है बालमुकुन्द शुक्ला (आयुष्मान खुरान) यानी की बाला के साथ| हम यहाँ उस बाला की बात कर रहे हैं, जिनके बाल बचपन में घने और सिल्की हुआ करते थे| लेकिन जैसे ही समय बढ़ते हुए वे 25 की उम्र तक पहुंचे उनके बाल झड कर एक दम से कम हो जाते है|

बाल कम होने के कारण वह समाज में हंसी का पात्र बन जाते हैं यही नहीं उनकी गर्लफ्रेंड तक उए छोड़ कर चली जाती है| नौकरी में भी उन्हें लड़कियों की फेयरनेस क्रीम बेचने का काम मिलता है| इस सब से बचने के लिए वे तरह-तरह के नुस्खें आजमाते हैं, जो की वाकई में काफी मजेदार होते है| इस फिल्म में हंसी मजाक, प्यार ड्रामा सबकुछ देखने को मिलता है| कुल मिलाकर इस फिल्म को हर नजरिये से काफी बढ़िया बनाया गया है|

पहला दिन बाला बॉक्स ऑफिस कलेक्शन –

फिलहाल देखा जाये तो बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में आयुष्मान खुराना की बाला ने उन्ही की फिल्म ड्रीम गर्ल को पीछे छोड़ दिया हैं लेकीन वे सुपर 30 और स्टूडेंट ऑफ़ द इयर के पहले दिन के कलेक्शन को पछाड़ नहीं पाये| बाला को 3500 स्क्रीन पर वर्ल्डवाइड इलिज किया गया था, जिसमे से 3000 भारत और 500 स्क्रीन वर्ल्ड की है|

Bala box office Collection 

बाला मूवी इंडिया नेट कलेक्शन-

दिन 1 [पहला शुक्रवार] Cr 10.15 करोड़

दिन 2 [1 शनिवार] .00 16.00 Cr * कमा सकते हैं |

IMDb Rating: 8.4/10 Check this


उससे अच्छा तो तुमार यू टापू है भैया : फिल्म “बाला” Bala Ayushman Khurana