Kapil Sharma ने अपने बेटे को दिया खास नाम, मतलब जानकर करेंगे तारीफ

HomeTelevision

Kapil Sharma ने अपने बेटे को दिया खास नाम, मतलब जानकर करेंगे तारीफ

कॉमेडी किंग के नाम से मशहूर कपिल शर्मा (Kapil Sharma) एक बार फिर लोगों की तारीफें पा रहे हैं. इस बार कपिल अपने किसी पंच के कारण नहीं बल्कि उस नाम के क

Balika Vadhu 2 की होगी इस दिन से टीवी स्क्रीन पर एंट्री, शो का कॉन्सेप्ट हुआ लीक
Imlie Spoiler Alert: इमली के चलते उतरेगा मालिनी के चेहरे से शराफत का नकाब, आदित्य के पैरों तले खिसकेगी जमीन
Shweta Tiwari ने टूटी शादियों पर बयां किया दर्द, बोलीं- ‘पलक ने मुझे पिटते हुए देखा’

कॉमेडी किंग के नाम से मशहूर कपिल शर्मा (Kapil Sharma) एक बार फिर लोगों की तारीफें पा रहे हैं. इस बार कपिल अपने किसी पंच के कारण नहीं बल्कि उस नाम के कारण तारीफें पा रहे हैं जो उन्होंने अपने बेटे के लिए चुना है. कपिल शर्मा (Kapil Sharma) फरवरी में दूसरी बार पिता बने थे. उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ (Ginni Chatrath) ने बेटे को जन्म दिया था. अब कपिल शर्मा (Kapil Sharma) और गिन्नी चतरथ (Ginni Chatrath) ने अपने बेटे को एक प्यारा सा नाम दिया है. जिसे सुनकर आप भी तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे.

कपिल शर्मा (Kapil Sharma) और गिन्नी चतरथ(Ginni Chatrath) फरवरी में दोबारा पेरेंट्स बने हैं. अब तक कपिल ने बेटे का नाम और फोटो किसी को नहीं दिखाई थी, लेकिन अब कुछ ऐसा हुआ कि सोशल मीडिया पर कपिल ने अपने बेटे के नाम का खुलासा कर दिया है. बात कुछ ऐसी हुई कि कपिल के बर्थडे पर सिंगर नीति मोहन ने उन्हें शुभकामनाएं दी और इसके साथ ही बेटे का नाम भी पूछ डाला. इसके बाद कपिल ने अपने बेटे का नाम सोशल मीडिया पर जाहिर कर दिया.

जब कपिल के जन्मदिन पर नीती मोहन ने ट्वीट में लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे कपिल पाजी. आपको और आपके परिवार को बहुत प्यार. अब तो बेबी बॉय का नाम बता दो.’ इसके जवाब में कपिल ने ट्वीट में लिखा, ‘थैंक्यू नीतू, आशा है कि तुम अपना ध्यान रख रही हो. हमने बेटे का नाम त्रिशान रखा है.

जब कपिल के जन्मदिन पर नीती मोहन ने ट्वीट में लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे कपिल पाजी. आपको और आपके परिवार को बहुत प्यार. अब तो बेबी बॉय का नाम बता दो.’ इसके जवाब में कपिल ने ट्वीट में लिखा, ‘थैंक्यू नीतू, आशा है कि तुम अपना ध्यान रख रही हो. हमने बेटे का नाम त्रिशान रखा है.