Govinda ने फिल्म इंडस्ट्री पर लगाया साजिश रचने का आरोप, अमिताभ बच्चन को लेकर कही हैरान करने वाली बात

HomeCinema

Govinda ने फिल्म इंडस्ट्री पर लगाया साजिश रचने का आरोप, अमिताभ बच्चन को लेकर कही हैरान करने वाली बात

57 साल के गोविंदा (Govinda) चाहे फिल्मों से दूर हो लेकिन वे किसी न किसी बात को लेकर सुर्खियों में आ ही जाते हैं। वैसे, गोविंदा 90 के दशक के वो एक्टर ह

Birthday Special: 34वें जन्मदिन पर कंगना रनौत को मिला खास तोहफा, इन पांच फिल्मों के लिए जीत चुकी हैं नेशनल अवॉर्ड
Sunny Leone ने पति संग लिपलॉक करते हुए मनाया रंगों का त्योहार, सोशल मीडिया पर वायरल हुईं ये तस्वीरें
‘आदिपुरुष’ में होंगे सैफ अली खान के दस सिर, अभिनेता ने किया खुलासा

57 साल के गोविंदा (Govinda) चाहे फिल्मों से दूर हो लेकिन वे किसी न किसी बात को लेकर सुर्खियों में आ ही जाते हैं। वैसे, गोविंदा 90 के दशक के वो एक्टर है जिनकी एक्टिंग और फिल्मों को भुलाया जाना नामुमकिन है। हिंदी सिनेमा में उनका अहम योगदान रहा है, लेकिन शायद कम ही लोग जानते हैं कि उनको भी अपने वक्त में नेपोटिज्म का शिकार होना पड़ा था। हाल ही में एक बार फिर गोविंदा ने हैरान कर देने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि वो भी कई बार फिल्म इंडस्ट्री में भाई-भतीजावाद का शिकार हुए। एक इंटरव्यू में गोविंदा ने अपने फिल्मी करियर और पर्सनल लाइफ के बारे में कई बड़े राज खोले हैं। उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने फिल्मों में काम पाने के लिए खूब संघर्ष किया है। वहीं, उन्होंने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को लेकर भी कुछ ऐसा कह दिया जिससे सुनकर कोई भी यकीन नहीं कर पाएगा।

गोविंदा ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में बताया- लोग आज नेपोटिज्म की बातें कर रहे हैं और मैं तो 20 सालों से यह देख रहा हूं। लोगों ने मुझे बदनाम करने की भी कोशिश की है।

उन्होंने कहा- फिल्म इंडस्ट्री बहुत बड़ी है और यहां मैं भी नेपोटिज्म का शिकार हुआ हूं। एक वक्त था जब मुझे काम मिलना बंद हो गया था। मैं उस कलाकार को मौका देना चाहता हूं, जो या तो नेपोटिज्म की वजह से आगे नहीं बढ़ पा रहा है या फिर उसके पास सीमित संसाधन हैं। मैं अपनी कंपनी के जरिए नई प्रतिभाओं की मदद करना चाहता हूं। गोविंदा एंटरटेनमेंट नंबर-1 नाम से प्रोडक्शन कंपनी भी चलाते हैं।