Anupamaa की शूटिंग के बीच Rupali Ganguly को आई बेस्टफ्रेंड Jaswir Kaur की याद, शेयर की Unseen PICS

HomeTelevision

Anupamaa की शूटिंग के बीच Rupali Ganguly को आई बेस्टफ्रेंड Jaswir Kaur की याद, शेयर की Unseen PICS

सीरियल 'अनुपमा' में लीड रोल निभाने वाली एक्ट्रेस रूपाली गांगुली दिन भर जमकर अपने सीन्स की शूटिंग करती हैं। हाल ही में शूटिंग के दौरान उन्हें अपनी खास

Anupama का काव्या से होगा आर या पार का मुकाबला, वनराज के सामने होगी बड़ी चुनौती
Anupamaa और Imlie समेत इन शोज ने जीता दर्शकों का दिल,
सवाई भाट के साथ गाना गाते हुए हिल गए सोनू कक्कड़ के सुर, सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर किया ट्रोल

सीरियल ‘अनुपमा’ में लीड रोल निभाने वाली एक्ट्रेस रूपाली गांगुली दिन भर जमकर अपने सीन्स की शूटिंग करती हैं। हाल ही में शूटिंग के दौरान उन्हें अपनी खास दोस्त जसवीर कौर की याद आई और उन्होंने सोशल मीडिया पर उनके साथ ढेर सारी तस्वीरों को भी शेयर कर दिया है। नीचे देखें तस्वीरें

अनुपमा’ की लीड एक्ट्रेस रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और जसवीर कौर (Jaswir Kaur) एक-दूसरे की काफी अच्छी दोस्त हैं और दोनों की बॉन्डिंग काफी जबरदस्त भी है।

जसवीर कौर ने सीरियल ‘अनुपमा’ में अहम किरदार अदा किया था और उनके रोल को लोगों ने काफी पसंद किया था। राजन शाही के इस सीरियल में जसवीर कौर (Jaswir Kaur) ने देविका का रोल अदा किया था।