दीपिका पादुकोण के वायरल एड पर चोरी का आरोप, हॉलीवुड स्क्रीनराइटर ने लगाई क्लास

HomeCinema

दीपिका पादुकोण के वायरल एड पर चोरी का आरोप, हॉलीवुड स्क्रीनराइटर ने लगाई क्लास

फिल्म Yeh Ballet की डायरेक्टर सोनी तारपोरेवाला को जब पता चला की दीपिका पादुकोण ने जीन्स के लिए एक एड किया है जिसका सेट सोनी की फिल्म Yeh Ballet से मेल

‘थलाइवी’ हो या ‘राधे’… कोरोना ने बिग बजट फिल्मों की रिलीज पर फिर लगाया ग्रहण
टाइगर 3 के लिए इमरान हाशमी ने बना ली इतनी शानदार बॉडी, फैंस बोले- लगता है इस बार सलमान भाई.
सुशांत सिंह राजपूत के परिवार से मिलकर भावुक हुए भोजपुरी स्टार, नेपोटिज्म को लेकर कही ये बात bhojpuri Khesari lal yadav attain sushant singh rajput home meet famliy

फिल्म Yeh Ballet की डायरेक्टर सोनी तारपोरेवाला को जब पता चला की दीपिका पादुकोण ने जीन्स के लिए एक एड किया है जिसका सेट सोनी की फिल्म Yeh Ballet से मेल खाता है तो उन्होंने नाराजगी जाह‍िर की. उन्होंने एड बनाने वालों की क्लास लगा दी.

बॉलीवुड में आमतौर पर गानों और फिल्म की कहानियों के चोरी होने की खबरें आती रहती हैं. मगर इस बार दीपिका पादुकोण के एक लेटेस्ट एड पर कॉन्सेप्ट चुराने का आरोप लगा है. दरअसल दीपिका पादुकोण का एक एड सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें उन्होंने जींस का प्रचार किया है. मगर इस एड पर ‘ये बैलेट’ फिल्म की तरफ से सेट और कॉन्सेप्ट चुराने का आरोप लगा है.

दरअसल फिल्म Yeh Ballet की डायरेक्टर और हॉलीवुड फिल्मों में स्क्रीनराइटर की भूमिका में नजर आ चुकीं सोनी तारपोरेवाला को जब पता चला की दीपिका पादुकोण ने जीन्स के लिए एक एड किया है जिसका सेट सोनी की फिल्म Yeh Ballet से मेल खाता है तो उन्होंने नाराजगी जाह‍िर की.