6 महीने बाद कुछ ऐसी है कंगना रनौत के ऑफिस ‘मण‍िकर्ण‍िका’ की हालत, सामने आई तस्‍वीरें

HomeCinema

6 महीने बाद कुछ ऐसी है कंगना रनौत के ऑफिस ‘मण‍िकर्ण‍िका’ की हालत, सामने आई तस्‍वीरें

कंगना रनौत अपने मुंबई वाले ऑफिस 'मण‍िकर्ण‍िका' पहुंची थी, जिसे बीएमसी ने बीते साल 2020 में सितंबर में तोड़ दिया था। कंगना रनौत ने अपने ट्विटर हैंडल पर

सीता का किरदार निभाएंगी Kareena Kapoor Khan! मांग ली इतनी ज्यादा फीस, प्रोड्यूसर के छूट जाएंगे पसीने
Sonu Sood ने Sara Ali Khan को क्यों कहा ‘हीरो’? बोले-आप पर बहुत गर्व है.
बुलबुल फिल्म समीक्षा | Webdunia Hindi

कंगना रनौत अपने मुंबई वाले ऑफिस ‘मण‍िकर्ण‍िका’ पहुंची थी, जिसे बीएमसी ने बीते साल 2020 में सितंबर में तोड़ दिया था। कंगना रनौत ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपने ऑफिस की तस्वीरें शेयर की हैं। Kangana Ranaut visits her demolished Mumbai office

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस कंगना रनौत किसी न किसी मुद्दे को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। कंगना रनौत अब अपने मुंबई वाले ऑफिस ‘मण‍िकर्ण‍िका’ पहुंची थी, जिसे बीएमसी ने बीते साल 2020 में सितंबर में तोड़ दिया था। उन्होंने अपने ऑफिस की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि करीब 6 महीने के बाद उनके ऑफिस की अभी ऐसी हालत है। वहीं, ऐक्ट्रेस ने कहा कि उनका दिल एक बार फिर टूट गया।