6 महीने बाद कुछ ऐसी है कंगना रनौत के ऑफिस ‘मण‍िकर्ण‍िका’ की हालत, सामने आई तस्‍वीरें

HomeCinema

6 महीने बाद कुछ ऐसी है कंगना रनौत के ऑफिस ‘मण‍िकर्ण‍िका’ की हालत, सामने आई तस्‍वीरें

कंगना रनौत अपने मुंबई वाले ऑफिस 'मण‍िकर्ण‍िका' पहुंची थी, जिसे बीएमसी ने बीते साल 2020 में सितंबर में तोड़ दिया था। कंगना रनौत ने अपने ट्विटर हैंडल पर

फेक अकाउंट बनाकर लोगों को गुमराह कर रहा था शख्स, मनोज बाजपेयी ने फैंस को किया आगाह
सोनू निगम का सनसनीखेज खुलासा, म्यूजिक माफिया का लिया नाम | Sonu Nigam makes sensational allegation on Bhushan Kumar, exposes music mafia by naming them, see video
ऑस्कर की रेस में रिज अहमद, शबाना बोलीं- मुस्लिम होने को क्यों हाइलाइट किया जा रहा?

कंगना रनौत अपने मुंबई वाले ऑफिस ‘मण‍िकर्ण‍िका’ पहुंची थी, जिसे बीएमसी ने बीते साल 2020 में सितंबर में तोड़ दिया था। कंगना रनौत ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपने ऑफिस की तस्वीरें शेयर की हैं। Kangana Ranaut visits her demolished Mumbai office

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस कंगना रनौत किसी न किसी मुद्दे को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। कंगना रनौत अब अपने मुंबई वाले ऑफिस ‘मण‍िकर्ण‍िका’ पहुंची थी, जिसे बीएमसी ने बीते साल 2020 में सितंबर में तोड़ दिया था। उन्होंने अपने ऑफिस की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि करीब 6 महीने के बाद उनके ऑफिस की अभी ऐसी हालत है। वहीं, ऐक्ट्रेस ने कहा कि उनका दिल एक बार फिर टूट गया।