‘हिचकी’ फेम लीना आचार्य की किडनी फेल होने से हुई मौत, को-स्टार रोहन मेहरा ने दी श्रद्धांजलि

HomeCinema

‘हिचकी’ फेम लीना आचार्य की किडनी फेल होने से हुई मौत, को-स्टार रोहन मेहरा ने दी श्रद्धांजलि

‘हिचकी’ फेम लीना आचार्य का निधन हो गया है। वह पिछले डेढ़ साल से किडनी की बीमारी से पीड़ित थीं। खबरों के मुताबिक, मां ने भी उन्हें अपनी किडनी दान की थी

Birthday Special: 34वें जन्मदिन पर कंगना रनौत को मिला खास तोहफा, इन पांच फिल्मों के लिए जीत चुकी हैं नेशनल अवॉर्ड
सुशांत सिंह राजपूत की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से पुलिस ने 11 घंटे की पूछताछ, खुले कई राज!
Kabir Bedi का खुलासा शादीशुदा होने के बाद भी कैसे पड़ गए थे परवीन बॉबी के प्यार में, पत्नी से ऐसे किया था रिश्ता खत्म

‘हिचकी’ फेम लीना आचार्य का निधन हो गया है। वह पिछले डेढ़ साल से किडनी की बीमारी से पीड़ित थीं। खबरों के मुताबिक, मां ने भी उन्हें अपनी किडनी दान की थी। इसके बावजूद वह लंबे समय तक जीवित नहीं रह सकीं। शनिवार के दिन दिल्ली के अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ा। बता दें कि लीना आचार्य वेब शो ‘क्लास ऑफ 2020’, टीवी शो ‘सेठ जी’, ‘आपके आ जाने से’ और ‘मेरी हानिकारक बीवी’ में नजर आ चुकी हैं।

लीना के को-स्टार रोहन मेहरा ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखी। रोहन ने लीना की फोटो शेयर करते हुए लिखा, “लीना मैम भगवान आपकी आत्मा को शांति दें। पिछले साल इसी समय हम लोग क्लास ऑफ 2020 की शूटिंग कर रहे थे। आप बहुत याद आएंगी।”