सुशांत को किया गया करोड़ों का पेमेंट? प्रोड्यूसर विजान बोले- हमने नहीं दिए पैसे

HomeCinema

सुशांत को किया गया करोड़ों का पेमेंट? प्रोड्यूसर विजान बोले- हमने नहीं दिए पैसे

सुशांत सिंह राजपूत केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के हाथ एक सुराग लगा था, जिसे प्रोड्यूसर दिनेश विजान और उनके प्रोडक्शन हाउस Maddock Films से जोड़ा जा

खिलाड़ियों का खिलाड़ी के 25 साल:अंडरटेकर को हराने वालों में शामिल हुआ अक्षय कुमार का नाम तो एक्टर ने दी सफाई- जो लड़ा वह ब्रायन ली था
सारा अली खान एयरपोर्ट से आ रही थीं बाहर, तभी शख्स करीब आया और.
यूं ही नही फिल्म पीके में इतने लाल हो गए थे आमिर खान के होंठ, एक दिन में चबा जाते थे इतने सारे पान

सुशांत सिंह राजपूत केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के हाथ एक सुराग लगा था, जिसे प्रोड्यूसर दिनेश विजान और उनके प्रोडक्शन हाउस Maddock Films से जोड़ा जा रहा है। बताया जा रहा है कि सुशांत को 17 करोड़ रुपये की रकम दी गयी थी और यह फिल्म ‘राब्ता’ के लिए थी। अब इस मामले पर दिनेश विजान ने अपना बयान जारी किया है।

दिनेश विजान और प्रोडक्शन हाउस की तरफ से आया बयान
दिनेश विजान ने अपने प्रोडक्शन हाउस Maddock Films की तरफ से बताया है कि उन्होंने कोई पैसे सुशांत को नहीं दिये थे। स्टेटमेंट में कहा गया है, ”Maddock Films ने सुशांत सिंह राजपूत को हंगरी में कोई पेमेंट नहीं की। और Maddock ने एक्टर से फीस या किसी अन्य तरह से हंगरी में 17 करोड़ रुपये की पेमेंट ली भी नहीं थी, जैसा कि आपके आर्टिकल में बताया गया है।

हमने सुशांत को फिल्म राब्ता के लिए पूरी पेमेंट उसी तरह की थी, जिस तरह उनके अग्रीमेंट में लिखा गया था और जिसे उन्होंने साइन किया था। और यह पेमेंट उन्हें भारत में दी गयी थी। हमने डिपार्टमेंट (ईडी) के पास इस पेमेंट के पुख्ता सबूत भी जमा करवाए थे। इस बात पर भी ध्यान दें कि हंगरी में होने वाली शूटिंग के लिए सारी फंडिंग और पैसों का लेनदेन टी-सीरीज ने हैंडल किया था। इस बात की पुष्टि आप टी-सीरीज से कर भी सकते हैं।