HomeCinemaNews

क्या सुशांत सिंह राजपूत के गम में उनके कुत्ते ने भी दम तोड़ा? जानिए क्या है सच्चाई

[ad_1] Final Up to date:

Soni Razdan on folks flouting norms throughout Unlock 1.0: Social distancing isn’t within the DNA of our nation – bollywood
फादर्स डे पर देखें पिता-संतान के रिश्ते को बयां करने वाली बॉलीवुड की ये फिल्में
Shilpa Shetty needs mother Sunanda on her birthday: ‘Somebody up there was mighty happy with me. He gave me you’ – bollywood

[ad_1]







Final Up to date:
मंगलवार, 23 जून 2020 (14:17 IST)


अभी कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि के यूं अचानक चले जाने से उनका कुत्ता बहुत उदास है। खा-पी नहीं रहा है। उसे सुशांत का इंतजार है क्योंकि वह उनसे बहुत प्यार करता है।


अब खबरें आ रही हैं कि फज नामक काले लेब्रॉडार ने सुशांत के गम में दम तोड़ दिया है। वह सुशांत का इंतजार करता रहा।


सुशांत के जाने के बाद उसका दिल किसी भी बात में नहीं लग रहा था। वह सुशांत के जाने का दर्द बर्दाश्त नहीं कर पाया, आखिरकार उसने भी दुनिया को अलविदा कह दिया।


ये सब ‘फेक न्यूज’ हैं। सुशांत से जुड़े एक सूत्र ने इन्हें अफवाह करार दिया है जो इन दिनों इंटरनेट पर खूब फैल रही हैं। उसके अनुसार न केवल फज बल्कि सुशांत के सारे कुत्ते बढ़िया हैं।


फज उदास जरूर है, लेकिन वह जिंदा है। वह घर के हर कोने में सुशांत को ढूंढ रहा है। कुछ दिनों पहले मनवीर गुर्जर ने एक फोटो ट्विटर पर डाला था जिसमें सुशांत का फोटो मोबाइल में फज देख रहा है।



सुशांत डॉग लवर थे और अक्सर डॉग्स के फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया करते थे।

.

[ad_2]