लव आज कल : के लिए कार्तिक आर्यन ने बेले पापड़

HomeCinema

लव आज कल : के लिए कार्तिक आर्यन ने बेले पापड़

लव आज कल "के लिए कार्तिक आर्यन ने बेले पापड़ अक्सर फ़िल्मी कलाकार अपने काम के लिए जरूरत के हिसाब से अपने वजन पर काम करते रहते हैं। इन दिनों अपनी आने वा

सुशांत सिंह राजपूत के परिवार से मिलकर भावुक हुए भोजपुरी स्टार, नेपोटिज्म को लेकर कही ये बात bhojpuri Khesari lal yadav attain sushant singh rajput home meet famliy
हाल ही में एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने एक ट्रोल को तब जमकर लताड़ लगाई. एक ट्रोल ने उन्हें लेकर बेहद भद्दा कमेंट किया था.
माधुरी ने साइन किया ‘नो प्रेगनेंसी’ क्लॉज, नाना पाटेकर करने वाले थे संजय दत्त वाला रोल

लव आज कल “के लिए कार्तिक आर्यन ने बेले पापड़

अक्सर फ़िल्मी कलाकार अपने काम के लिए जरूरत के हिसाब से अपने वजन पर काम करते रहते हैं। इन दिनों अपनी आने वाली फ़िल्म “लव आज कल”के लिए कार्तिक आर्यन भी अपने वजन को लेकर प्रयोग कर रहे हैं।

आपको बता दें की “लव आज कल”में कार्तिक दो भूमिका निभा रहे है। एक में वो 90 के दशक के 10वीं में पढ़ने वाले लड़के का किरदार निभा रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर वो 2020 के आधुनिक युवा की भूमिका में हैं।

कार्तिक के यह दोनों किरदार एक दूसरे से काफी अलग दिखाई देते हैं । 90 के दशक के किरदार को करने के लिए उन्हें 8 किलो वजन कम करना पड़ा है जिससे की वह स्कूल बॉय के तौर पर दिख सकें ।
रघु के इस किरदार को करने के लिए कार्तिक को खान पान में काफी नियंत्रण करना पड़ा कार्तिक ने वजन कम करने के लिए कई नए तरीके भी अपनाये।

इस किरदार के लिए उन्होंने आपकी हेयर स्टाइल भी बदली जिससे की वे उस समय के लड़कों की तरह दिख सकें। कार्तिक ने हाल में ही अपने इस किरदार की तस्वीर भी सोशल मिडिया अकाउंट पर साझा की जिसमे वो स्कूल यूनिफार्म में दोस्तों के साथ खड़े नजर आ रहे हैं।इस तस्वीर में उनके शारीरिक बदलाव को साफ देखा जा सकता है।