18 साल की मुमताज से शादी करना चाहते थे शम्मी कपूर, एक शर्त के कारण एक्ट्रेस ने ठुकरा दिया था प्रपोजल

HomeLife Style

18 साल की मुमताज से शादी करना चाहते थे शम्मी कपूर, एक शर्त के कारण एक्ट्रेस ने ठुकरा दिया था प्रपोजल

अपनी बेहतरीन अदाकारी और मस्तीभरी अदाओं से लाखों लोगों को अपना दीवाना बना चुकीं मुमताज आज पूर 74 सालों की हो चुकी हैं। 31 जुलाई 1947 में जन्मीं मुमताज

प्रेग्नेंसी और सुसाइड करने की उड़ती अफवाहों पर दिया इलियाना डिक्रूज ने अपना रिएक्शन, बोलीं- ‘बहुत दुख होता है
रणबीर-रिद्धिमा से लेकर सारा-इब्राहम तक, सुर्खियों में रहने वाली बॉलीवुड के मशहूर भाई-बहनों की जोड़ी
Mika Singh की कुल संपत्ति जानकर लगेगा 440 वोल्ट का झटका! करोड़ों में Net Worth, जानें Income-Cars Collection.

अपनी बेहतरीन अदाकारी और मस्तीभरी अदाओं से लाखों लोगों को अपना दीवाना बना चुकीं मुमताज आज पूर 74 सालों की हो चुकी हैं। 31 जुलाई 1947 में जन्मीं मुमताज ने अपने परिवार की आर्थिक मदद करने के लिए महज 11 साल की उम्र में अभिनय करना शुरू किया था। शुरुआत में बतौर जूनियर आर्टिस्ट काम करने के बाद मुमताज को दारा सिंह के साथ फिल्म फौलाद से बतौर लीड डेब्यू करने का मौका मिला। दारा सिंह के साथ कई हिट फिल्में देने के बाद मुमताज को इंडस्ट्री और देशभर में पहचान हासिल हो गई और फिर एक्ट्रेस ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

कई हिट फिल्में देने के बाद मुमताज ने लाखों लोगों के साथ-साथ एक्टर शम्मी कपूर को भी अपना दीवाना बना लिया था। कहा जाता है कि मुमताज भी शम्मी के प्यार में पागल थीं। जब मुमताज 18 की हुईं तो उन्हें शम्मी कपूर ने शादी का प्रस्ताव दिया, लेकिन इस प्रपोजल के साथ एक शर्त भी जुड़ी हुई थी। शर्त थी कि कपूर खानदान की परंपरा के अनुसार शादी से पहले मुमताज को फिल्म इंडस्ट्री छोड़नी पड़ेगी। फिर क्या था, मुमताज ने अपने परिवार की जिम्मेदारियों के चलते ये शर्त मानने से इंकार कर दिया और दोनों की प्रेम कहानी अधूरी रह गई। शादी से पहले मुमताज का नाम संजय खान, फिरोज खान और देव आनंद जैसे बड़े सितारों से भी जुड़ चुका है।

मुमताज ने करियर की पारी जरूर दारा सिंह के साथ शुरू की, हालांकि उन्हें बड़ा ब्रेक राजेश खन्ना के साथ आई फिल्म दो रास्ते से मिला। मुमताज ने राजेश के साथ बैक टु बैक कई फिल्में की जिनमें से लगभग सभी 8 फिल्में सुपरहिट साबित हुई थीं। फिल्मों के साथ दोनों के गाने ही चार्टबस्टर होने लगे थे। कहा जाने लगा कि दोनों के साथ आते ही फिल्में हिट हो जाती हैं। फिल्मों के साथ दोनों के अफेयर की खबरें भी चर्चा में आने लगीं, हालांकि दोनों ने ही कभी रिश्ता स्वीकार नहीं किया।

राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की शादी के अगले साल जब मुमताज ने बिजनेसमैन मयूर वाधवानी से शादी करने का फैसला किया तो राजेश खन्ना उनसे काफी नाराज हो गए थे। लेकिन इस नाराजगी का कारण दोनों का अफेयर नहीं बल्कि एक्ट्रेस का करियर था। राजेश ने उन्हें समझाया कि अगर वो इस मुकाम पर आकर शादी करेंगी तो उनका करियर खराब हो जाएगा, और ठीक वैसा ही हुआ। शादी के बाद मुमताज की सभी फिल्में फ्लॉप होने लगीं और वो इंडस्ट्री छोड़कर परिवार के साथ विदेश चली गईं।

मुमताज के छोटे मगर हिट करियर में ‘मेला’, ‘अपराध’, ‘नागिन’, ‘ब्रह्मचारी’, ‘राम और श्याम’, ‘दो रास्ते’ और ‘खिलौना’ जैसी फिल्में शुमार हैं। एक्ट्रेस की दो बेटियां हैं जिनमें से एक की शादी एक्टर फरदीन खान से हुई है।