12 साल में बिग बॉस को मिले यह 12 विजेता

HomeTelevision

12 साल में बिग बॉस को मिले यह 12 विजेता

12 साल में बिग बॉस को मिले यह 12 विजेता बिग बॉस 13 के फिनाले में अब केवल 2 दिन बचे हैं, big boss 13 के विजेता को कितना इनाम राशि मिलेगी यह तो

7 हफ्ते बाद शो से बाहर हुईं अंजलि गायकवाड़ बोलीं- पापा मुझे टॉप 5 में देखना चाहते थे, मैं उनका सपना पूरा नहीं कर पाई
पवनदीप संग लव एंगल पर अब अरुणिता ने दिया बयान, ‘कुछ चीज़ें सिर्फ मस्ती के लिए होती हैं’
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai गोयनका हाउस में एंट्री मारेगा रणवीर, घुटने टेककर मांगेगा सीरत से माफी

12 साल में बिग बॉस को मिले यह 12 विजेता

बिग बॉस 13 के फिनाले में अब केवल 2 दिन बचे हैं, big boss 13 के विजेता को कितना इनाम राशि मिलेगी यह तो अभी खुल कर सामने नही आया है। पर घरवालों को बिगबॉस की bb ट्रॉफी और कार की झलक दिखाई गई है। बिग बॉस 12 साल का सफर तय कर चुका है और इसे अब तक 12 विजेता मिल चुके हैं। आइये आपको बताते है की इस 12 साल के सफर में किस खिलाडी ने कितनी इनाम की राशि जीती है।

बिग बॉस 12 की विजेता सिमर के किरदार से मशहूर हुई दीपिका कक्कड़ रहीं थीं। दीपिका को जीतने पर 30 लाख  रुपए की इनाम राशि मिली थी।

बिग बॉस 11 की विजेता शिल्पा शिंदे रहीं थी, शिल्पा ने फाइनल में हिना खान को शिकस्त दे कर big boss 11 के खिताब के साथ साथ 44 लाख की धनराशि भी जीती थी।

बिगबॉस 10 के विजेता मनवीर गुर्जर थे शो जीतने के बाद यह आम से खास बन गए थे इन्हें 40 लाख की इनाम राशि मिली थी।

बिगबॉस 9 का खिताब प्रिंस नरूला के नाम रहा था इन्हें 35 लाख बतौर इनाम राशि मिला था।

बिगबॉस 8 के विजेता गौतम गुलाटी थे। इन्हें 50 लाख रुपए प्राइज मनी मिला था।

बिगबॉस 7 का सीजन गौहर के नाम रहा था। गौहर ने बिगबॉस के खिताब के सहित 50 लाख की इनाम राशि भी जीती थी।

बिगबॉस 6 में उर्वशी ढोलकिया ने बाजी मारी थी और शो को अपने नाम किया था साथ ही 50 लाख रुपए की इनाम राशि भी जीती थी।

बिगबॉस 5 को जूही ने जीता और सीजन 5 की ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया था साथ ही उन्होंने 1 करोड़ रुपए की धन राशि भी जीती थी।

बिगबॉस 4 की विनर श्वेता तिवारी रहीं थीं इन्हें भी एक करोड़ की इनाम राशि प्राप्त हुई थी।

बिगबॉस 3 के विजेता विंदू दारा सिंह रहे थे विंदू को एक करोड़ रुपए की धनराशि सहित एक चमचमाती कार भी इनाम में मिली थी।

बिगबॉस 2 के विनर आशुतोष कौशिक रहे थे,और उन्होंने भी एक करोड़ के धन राशि अपने नाम की थी।

बिगबॉस 1 के विजेता आशिकी फ़िल्म से मशहूर हुए अभिनेता राहुल रॉय थे ट्रॉफी के साथ राहुल ने एक करोड़ की इनाम राशि भी जीती थी।