सोनू के नाम पर मोबाइल रिचार्ज की दुकान, एक्टर ने दिया मजेदार रिएक्शन

HomeLife Style

सोनू के नाम पर मोबाइल रिचार्ज की दुकान, एक्टर ने दिया मजेदार रिएक्शन

एक्टर सोनू सूद तो लोगों तक मदद पहुंचा ही रहे हैं, उनके फैन्स भी ट्रिब्यूट देने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. कभी उनके नाम पर घर का निर्माण हो जाता है त

बरेली की बर्फी फेम इस एक्ट्रेस को सिंगल रहना है पसंद, बॉलीवुड में अब तक कोई अफेयर नहीं !
उर्वशी रौतेला ने शेयर की मां के साथ किचन में काम करते विराट कोहली की तस्वीर, पूछा- सीक्रेट मकसद क्या?
प्रेग्नेंसी और सुसाइड करने की उड़ती अफवाहों पर दिया इलियाना डिक्रूज ने अपना रिएक्शन, बोलीं- ‘बहुत दुख होता है

एक्टर सोनू सूद तो लोगों तक मदद पहुंचा ही रहे हैं, उनके फैन्स भी ट्रिब्यूट देने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. कभी उनके नाम पर घर का निर्माण हो जाता है तो कभी उनके लिए स्पेशल वीडियो बना दिया जाता है. लेकिन इस बीच कई बार फैन्स ऐसे ट्रिब्यूट दे जाते हैं कि शुक्रिया कहने के बजाय सोनू की तरफ से फनी रिएक्शन देखने को मिलते हैं. एक्टर कई बार हंसने को मजबूर कर जाते हैं.

हाल ही में सोनू सूद के नाम पर एक शख्स ने मोबाइल रिचार्ज की दुकान खोली है. दुकान के बाहर एक्टर का पोस्टर भी लगा दिया गया है. बताया जा रहा है कि यहां पर मोबाइल रिचार्ज से लेकर फोन रिपेयर तक, सभी काम किए जाते हैं. अब जब इस पोस्ट पर सोनू सूद की नजर पड़ी तो उनकी तरफ से मजेदार रिएक्शन देखने को मिल गया. सोनू ने तो दुकान देख सीधे फैन के सामने डिमांड रख दी. एक्टर ने ट्वीट कर लिखा- 100 रुपए का रिचार्ज मिलेगा भाई? एक्टर का ये रिस्पॉन्ड सभी को हंसने पर मजबूर कर गया है और उनका फैन्स संग यू बातचीत करना भी पसंद किया जा रहा है.

वैसे ये पहली बार नहीं है जब सोनू सूद की तरफ से ऐसा रिएक्शन देखने को मिला है. वे अपने किसी फैन से खाने की डिमांड रखते देखे गए हैं तो कभी किसी से अपने कपड़े सिलवाने की बात कह जाते हैं. अलग-अलग फैन्स के सामने सोनू भी हमेशा अलग ही मांग रख जाते हैं. लेकिन एक्टर का यही अंदाज उन्हें दूसरों से जुदा बनाता है और उनकी लोकप्रियता को बढ़ाने वाला साबित होता है.

हाल ही में सोनू सूद की एक शर्टलेस फोटो भी चर्चा का विषय रही थी. उस फोटो में सोनू ट्रेडमिल पर बैठे पोज दे रहे थे. उनकी शानदार बॉडी देख फैन्स इतने इंप्रेस नजर आए कि उन्हें हॉट करार दिया गया. उनकी उस फोटो पर लाखों लाइक्स देखने को मिल गए और लंबे समय तक सोशल मीडिया पर ट्रेंड करती रही