HomeCinemaNews

सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या पर शेखर सुमन ने उठाए सवाल, बोले- सुसाइड नोट जरूर छोड़ता

[ad_1] Final Up to date:

सोनू निगम ने दी भूषण कुमार को चेतावनी, बोले- मेरे मुंह मत लगना…
इस फिल्म की शूटिंग के दौरान स्वरा भास्कर में जगी धर्म के प्रति आस्था
मैंने जामुन के पेड़- Trending Jokes

[ad_1]







Final Up to date:
बुधवार, 24 जून 2020 (13:56 IST)


की मौत के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री में नेपोटिज्म को लेकर बहस छिड़ गई है। सुशांत की मौत से शेखर

सुमन भी काफी दुखी हैं। उन्होंने ट्वीट करके अपना दुख जाहिर किया। शेखर को इस बात पर यकीन नहीं है कि सुशांत आत्महत्या कर सकते हैं। उन्होंने एक फोरम शुरू करने का फैसला लिया है ताकि वह सरकार पर CBI जांच का दवाब बना सकें।


शेखर ने ट्वीट किया है कि वह यकीन नहीं कर पा रहे कि सुशांत जैसा इतना दृढ़ निश्चयी और इंटेलिजेंट इंसान बिना सुसाइड नोट छोड़े अपनी जिंदगी खत्म कर सकता है।


शेखर ने अपने ट्वीट में यह भी लिखा है कि जो हमें दिख रहा है बात इससे ज्यादा गहरी है। उन्होंने सुशांत के नाम से फोरम शुरू करने का फैसला लिया है ताकि वह सरकार पर सीबीआई जांच का दवाब बना सकें। उन्होंने लिखा है, मैं #justiceforSushantforum नाम से एक फोरम बना रहा हूं, जहां मैं सबसे प्रार्थना करता हूं कि सरकार पर दवाब बनाएं कि सुशांत की मौत की सीबीआई जांच हो। इस तरह के उत्पीड़न और गैंगबाजी बंद हो और माफिया का खात्मा हो। मैं आप सबका सपोर्ट मांगता हूं।


शेखर ने और कई ट्वीट्स करके फिल्म इंडस्ट्री के लोगों को लताड़ा है। अभिनेता ने ट्वीट कर लिखा, ‘फिल्म इंडस्ट्री के सारे शेर बनने वाले कायर सुशांत के चाहनेवालों के कहर से, चूहे बनकर बिल में घुस गए हैं। मुखौटे गिर गए हैं। हिप्पोक्रेट्स एक्सपोज हो चुके हैं। बिहार और भारत चुप नहीं बैठने वाले जब तक दोषियों को सजा नहीं दी जाती। बिहार जिंदाबाद।

ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, सुशांत एक बिहारी थे, इसलिए बिहारी सेंटीमेंट सबसे अधिक है। मैं इस बात को बिल्कुल दरकिनार नहीं कर रहा हूं कि भारत के हर राज्य के लोगों की चिंता नहीं की जानी चाहिए। सुशांत जैसी ही एक और त्रासदी किसी और युवा टैलेंट के साथ नहीं होनी चाहिए.. जो अपने दम पर इंडस्ट्री में कामयाब होने आया है।


.

[ad_2]