[ad_1] Final Up to date:
[ad_1]
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री में नेपोटिज्म को लेकर बहस छिड़ गई है। सुशांत की मौत से शेखर
सुमन भी काफी दुखी हैं। उन्होंने ट्वीट करके अपना दुख जाहिर किया। शेखर को इस बात पर यकीन नहीं है कि सुशांत आत्महत्या कर सकते हैं। उन्होंने एक फोरम शुरू करने का फैसला लिया है ताकि वह सरकार पर CBI जांच का दवाब बना सकें।
It is crystal clear,if presuming Sushant Singh dedicated suicide,the best way he was,sturdy willed and clever, he would have undoubtedly undoubtedly left a suicide https://t.co/DAWaU1WPiT coronary heart tells me,like many others,there may be greater than meets the attention.
— Shekhar Suman (@shekharsuman7) June 23, 2020
शेखर ने ट्वीट किया है कि वह यकीन नहीं कर पा रहे कि सुशांत जैसा इतना दृढ़ निश्चयी और इंटेलिजेंट इंसान बिना सुसाइड नोट छोड़े अपनी जिंदगी खत्म कर सकता है।
Im forming a Discussion board referred to as #justiceforSushantforum.the place i implore nearly ev one to pressurize the government to launch a CBI inquiry into Sushant’s demise,elevate their voices towards this sort of tyranny n gangism and tear down the mafias.i solicit your help.
— Shekhar Suman (@shekharsuman7) June 23, 2020
शेखर ने अपने ट्वीट में यह भी लिखा है कि जो हमें दिख रहा है बात इससे ज्यादा गहरी है। उन्होंने सुशांत के नाम से फोरम शुरू करने का फैसला लिया है ताकि वह सरकार पर सीबीआई जांच का दवाब बना सकें। उन्होंने लिखा है, मैं #justiceforSushantforum नाम से एक फोरम बना रहा हूं, जहां मैं सबसे प्रार्थना करता हूं कि सरकार पर दवाब बनाएं कि सुशांत की मौत की सीबीआई जांच हो। इस तरह के उत्पीड़न और गैंगबाजी बंद हो और माफिया का खात्मा हो। मैं आप सबका सपोर्ट मांगता हूं।
Movie trade के सारे शेर बनने वाले कायर Sushant ke चाहनेवालों के केहर से,चूहे बनकर बिल में घुस gaye hain.मुखौटे गिर gaye hain..the hypocrites are uncovered.Bihar and India will not sit quiet until the culprits are punished.Bihar Zindabaad.
— Shekhar Suman (@shekharsuman7) June 22, 2020
शेखर ने और कई ट्वीट्स करके फिल्म इंडस्ट्री के लोगों को लताड़ा है। अभिनेता ने ट्वीट कर लिखा, ‘फिल्म इंडस्ट्री के सारे शेर बनने वाले कायर सुशांत के चाहनेवालों के कहर से, चूहे बनकर बिल में घुस गए हैं। मुखौटे गिर गए हैं। हिप्पोक्रेट्स एक्सपोज हो चुके हैं। बिहार और भारत चुप नहीं बैठने वाले जब तक दोषियों को सजा नहीं दी जाती। बिहार जिंदाबाद।
Sushant was a Bihari that is why the Bihari sentiment is on the forefront.However im not taking away the truth that it considerations ppl from all of the states of India and there shldnt be one other Sushant sort of tragedy with any younger expertise attempting to make it on his personal.
— Shekhar Suman (@shekharsuman7) June 23, 2020
.
[ad_2]