सीरत के सवाल बंद करेंगे रणवीर की जुबान!! कार्तिक की शादी में आएगी रुकावट

HomeTelevision

सीरत के सवाल बंद करेंगे रणवीर की जुबान!! कार्तिक की शादी में आएगी रुकावट

टीवी धारावाहिक ये रिश्ता क्या कहलाता है में दर्शकों को जल्द ही सीरत और रणवीर के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिलेगी। बीते एपिसोड में कार्तिक और सीरत की

बिग बॉस: जब कैप्टेंसी टास्क के लिए 41 घंटों तक डिब्बे में बंद थे काम्या-संग्राम
‘तारक मेहता.में ‘स्प्लिट्सविला’ फेम आराधना शर्मा की एंट्री, साझा किया अनुभव
TRP Report: दर्शकों ने किस सीरियल को दिया बड़ा झटका, किसे हाथों-हाथ लेते हुए बना दिया नंबर 1, जानें

टीवी धारावाहिक ये रिश्ता क्या कहलाता है में दर्शकों को जल्द ही सीरत और रणवीर के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिलेगी। बीते एपिसोड में कार्तिक और सीरत की सगाई हो गई है, जिसके बाद रणवीर दुखी है। रणवीर अपने आपको कंट्रोल नहीं कर पाता है और एक्सीडेंट का शिकार हो जाता है। सीरत उसे बचाने के लिए भागती है और कार्तिक के साथ उसे अस्पताल पहुंचाती है।

आने वाले एपिसोड में दर्शक सीरत और रणवीर के बीच जबरदस्त सवाल-जवाब देखेंगे। इन सवालों के सामने रणवीर की बोलती बंद हो जाएगी।रणवीर और सीरत के बीच होने वाली बातचीत के बाद क्या कार्तिक इन दोनों की जिंदगी से दूर हो जाएगा ?सीरत, रणवीर से अपने सभी सवालों के जवाब मांगेगी और पूछेगी कि आखिर रणवीर उससे दूर हुआ ही क्यों ?

सीरत और रणवीर की बीतचीत के बाद कार्तिक अकेला रह जाएगा। उसे यहां से अब अकेले ही रास्ता तय करना है।
सारे गिले-शिकवे दूर करने के बाद रणवीर और सीरत एक हो जाएंगे। सीरत-रणवीर के एक होने से गोयनका परिवार को झटका लगेगा।