सीरत के सवाल बंद करेंगे रणवीर की जुबान!! कार्तिक की शादी में आएगी रुकावट

HomeTelevision

सीरत के सवाल बंद करेंगे रणवीर की जुबान!! कार्तिक की शादी में आएगी रुकावट

टीवी धारावाहिक ये रिश्ता क्या कहलाता है में दर्शकों को जल्द ही सीरत और रणवीर के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिलेगी। बीते एपिसोड में कार्तिक और सीरत की

मशहूर टीवी एक्ट्रेस का दावा, बॉलीवुड में छोटे पर्दे के एक्टर्स संग होता है भेदभाव
Khatron Ke Khiladi 11 से एक और कंटेस्टेंट आउट! इस बार भी ‘बिग बॉस’ एक्स कंटेस्टेंट की हुई छुट्टी!
Taarak Mehata… में लगेगा ग्लैमर का तड़का, नई एंट्री देख भूल जाएंगे Disha Vakani

टीवी धारावाहिक ये रिश्ता क्या कहलाता है में दर्शकों को जल्द ही सीरत और रणवीर के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिलेगी। बीते एपिसोड में कार्तिक और सीरत की सगाई हो गई है, जिसके बाद रणवीर दुखी है। रणवीर अपने आपको कंट्रोल नहीं कर पाता है और एक्सीडेंट का शिकार हो जाता है। सीरत उसे बचाने के लिए भागती है और कार्तिक के साथ उसे अस्पताल पहुंचाती है।

आने वाले एपिसोड में दर्शक सीरत और रणवीर के बीच जबरदस्त सवाल-जवाब देखेंगे। इन सवालों के सामने रणवीर की बोलती बंद हो जाएगी।रणवीर और सीरत के बीच होने वाली बातचीत के बाद क्या कार्तिक इन दोनों की जिंदगी से दूर हो जाएगा ?सीरत, रणवीर से अपने सभी सवालों के जवाब मांगेगी और पूछेगी कि आखिर रणवीर उससे दूर हुआ ही क्यों ?

सीरत और रणवीर की बीतचीत के बाद कार्तिक अकेला रह जाएगा। उसे यहां से अब अकेले ही रास्ता तय करना है।
सारे गिले-शिकवे दूर करने के बाद रणवीर और सीरत एक हो जाएंगे। सीरत-रणवीर के एक होने से गोयनका परिवार को झटका लगेगा।