शादी के बाद मराठी लुक में नजर आई सुगंधा मिश्रा, पति संकेत भोसले के साथ यूं निभाई रस्में

HomeTelevision

शादी के बाद मराठी लुक में नजर आई सुगंधा मिश्रा, पति संकेत भोसले के साथ यूं निभाई रस्में

साल 2021 सुंगधा मिश्रा के लिए काफी अच्छा साबित हुआ है. सुगंधा ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड संकेत भोसले से शादी की है. दोनों की शादी ने सोशल मीडिया पर

The Kapil Sharma Show की वापसी, पुरानी टीम के साथ नए अंदाज में दिखे Kapil Sharma, इस बेहतरीन कॉमेडियन की हुई शो में एंट्री
The Kapil Sharma Show:आ गई रिलीज डेट, अक्षय-अजय होंगे पहले एपिसोड के गेस्ट
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: लाना भूले शॉल तो सम्मान समारोह में सभी को ओढ़ा दिए बेड कवर, अब भिड़े की लगेगी क्लास!

साल 2021 सुंगधा मिश्रा के लिए काफी अच्छा साबित हुआ है. सुगंधा ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड संकेत भोसले से शादी की है. दोनों की शादी ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी है. दोनों की जोड़ी भी फैन्स को काफी ज्यादा पसंद आ रही है. वहीं अब हाल ही में सुंगधा मराठी लुक में शादी के बाद अपने ससुराल में कुछ रस्में निभाती हुई दिखाई दी है.

सुगंधा ने शादी के बाद की रस्मों को निभाते हुए अपनी कई फोटोज और वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. जिसमें उनकी खुशी देखते ही बन रही है. सुगंधा ने इस फोटो में मराठी लुक कैरी किया है. उन्होंने लाल साड़ी के साथ बालों में गजरा भी लगा रखा है. जो उनके लुक को और भी ज्यादा खूबसूरत बना रहा है. इसके अलावा सुंगधा ने कुछ वीडियोज भी शेयर की है. जिसमें वो अपने ससुराल में गृह प्रवेश करते , पंजीरी बनाते हुए दिखाई दे रही है. फैन्स सुंगधा और संकेत की इन फोटोज पर खूब प्यार लुटा रहे हैं

इन फोटो को शेयर करते हुए सुगंधा ने अपनी खुशी भी जाहिर की है. उन्होंने फोटोज के साथ कैप्शन में लिखा कि, इतने प्‍यार के लिए धन्‍यवाद. इन फोटोज में जहां सुगंधा लाल साड़ी में दिखी. वहीं संकेत भी इस दौरान पूरे ट्रेडिशनल लुक में नजर आए. रस्म के लिए उन्होंने क्रीम कलर की शेरवानी पहनी थी. में नजर आ रहे हैं.