विद्युत जामवाल ने अपनी तस्वीर के साथ लिखी ऐसी बात, सिद्धार्थ शुक्ला सुधारने लगे उनकी अंग्रेजी

HomeCinema

विद्युत जामवाल ने अपनी तस्वीर के साथ लिखी ऐसी बात, सिद्धार्थ शुक्ला सुधारने लगे उनकी अंग्रेजी

अभिनेता विद्युत जामवाल की फिटनेस के बारे में तो सभी जानते हैं। वह जिस तरह का वर्कआउट करते हैं बॉलीवुड के बहुत ही कम अभिनेता वैसा करने में सक्षम हैं। अ

क्‍या होगी Krrish 4 की कहानी? कृष्‍णा के बेटे का क्‍या हुआ? जानिए ‘कृष’ के बारे में सबकुछ
आंखों की सर्जरी के बाद Amitabh Bachchan ने शेयर की कविता, लिखा- ‘दृष्टिहीन हूं, दिशाहीन नहीं…’
सुशांत सिंह राजपूत के परिवार से पटना में मिले कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, हुई बातचीत, देंखे PICS legislation minister ravishankar prasad attain sushant singh rajput dwelling meet household

अभिनेता विद्युत जामवाल की फिटनेस के बारे में तो सभी जानते हैं। वह जिस तरह का वर्कआउट करते हैं बॉलीवुड के बहुत ही कम अभिनेता वैसा करने में सक्षम हैं। अब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें वह कलारीपयत्तु (Kalaripayattu) स्किल्स को दिखा रहे हैं। कलारीपयत्तु मार्शल आर्ट परंपरा से प्रेरित है। विद्युत ने सभी को प्रेरित करते हुए नहीं रुकने की बात कही। बॉलीवुड सितारे और उनके प्रशंसक इस तस्वीर पर तारीफें करते हुए कमेंट कर रहे हैं। इन सबके बीच ‘बिग बॉस 13’ के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला का कमेंट चर्चा में आ गया है जिसमें वह विद्युत की अंग्रेजी सुधारते हुए नजर आए।

अपनी तस्वीर के साथ विद्युत ने कैप्शन में लिखा कि ‘कलारीपयत्तु कहता है कि अगर आप बिना रुके आगे बढ़ना चाहते हैं तो जब आपका मन कहता हो तो रुको मत।‘

विद्युत के इस ट्वीट पर सिद्धार्थ लिखते हैं कि ‘भाई, कलारीपयत्तु के पूरे सम्मान के साथ लेकिन अनस्टॉपेबल (बिना रुके) का मतलब ही है कि आपको नहीं रुकना है चाहे आपका दिमाग कहे या कोई अन्य आपसे कह रहा हो।‘

विद्युत भी सिद्धार्थ को जवाब देने में पीछे नहीं रहे। उनके कमेंट से पता चलता है कि दोनों के बीच गहरी दोस्ती है। विद्युत आगे लिखते हैं कि ‘शुक्ला जी, आप जो बोलें वो सही, क्योंकि मैं आपसे प्यार करता हूं।‘

विद्युत जामवाल फिल्मों में अपने एक्शन के लिए जाने जाते हैं। वह एक प्रशिक्षित मार्शल आर्टिस्ट हैं। तीन साल की उम्र से उन्होंने कलारीपयत्तु की शिक्षा लेनी शुरू की थी। फिल्मों की बात करें तो इसी साल जनवरी में उनकी फिल्म ‘द पावर’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी। इसमें उनके साथ श्रुति हासन और महेश मांजेरकर थे।

बात करें सिद्धार्थ शुक्ला की तो ‘बिग बॉस 13’ के बाद वह शहनाज गिल के साथ म्यूजिक वीडियो में नजर आए। जल्द ही सिद्धार्थ ‘ब्रोकन बट ब्यूटीफुल सीजन 3’ वेब सीरीज में दिखेंगे। बीते दिनों सोनिया राठी के साथ उनका इंटीमेट किंसिंग सीन सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना रहा।