राखी सावंत की बायोपिक बनाना चाहते हैं जावेद अख्तर, ये एक्ट्रेस निभा सकती हैं उनका किरदार

HomeCinema

राखी सावंत की बायोपिक बनाना चाहते हैं जावेद अख्तर, ये एक्ट्रेस निभा सकती हैं उनका किरदार

बिग बॉस फेम राखी सावंत की बायोपिक के लिए दिग्गज बॉलीवुड लेखक जावेद अख्तर स्क्रिप्ट लिखना चाहते हैं. राखी सावंत का कहना है कि फिल्म बनी तो उसमें आलिया

अनन्या ने शेयर की बचपन की तस्वीरें, सुहाना को पहचानना मुश्किल
सलमान खान के करियर को दिया दम, शादीशुदा होकर भी नयनतारा से किया प्यार, जानें प्रभुदेवा के बारे में
सोनाक्षी सिन्हा ने ट्विटर छोड़ा, कहा- “आग लगे बस्ती में, मैं अपनी मस्ती में”- क्या थी वजह Sonakshi Sinha quits Twitter after trolling left this message for followers

बिग बॉस फेम राखी सावंत की बायोपिक के लिए दिग्गज बॉलीवुड लेखक जावेद अख्तर स्क्रिप्ट लिखना चाहते हैं. राखी सावंत का कहना है कि फिल्म बनी तो उसमें आलिया भट्ट उनका किरदार निभाएंगी तो खुशी होगी.

बिग बॉस 14 की फिनाले वीक में पहुंचकर बाहर हुईं राखी सावंत ने एक बड़ा दावा किया, जिसकी वजह से वह सुर्खियों में हैं. उन्होंने कहा था बॉलीवुड के दिग्गज लेखक जावेद अख्तर उनकी लाइफ पर एक फिल्म बनाना चाहते हैं. इस बारे में राखी सावंत और जावेद अख्तर ने भी पुष्टि की और कहा कि ये सच है कि उन्होंने राखी से उनकी लाइफ पर फिल्म बनाने के लिए कहा था.

जावेद अख्तर ने स्पॉटबॉय से बात करते हुए कहा,”वह सही कह रही हैं. मुझे लगता है कि चार या पांच साल पहले हम दोनों एक फ्लाइट में थे. राखी ने अपने बचपन के बारे में बताया और मैंने उनसे कहा कि किसी दिन मैं तुम्हारी जिंदगी पर आधारित स्क्रिप्ट लिखूंगा.” राखी सावंत इसे जानने के बाद से खुश और एक्साइटेड हैं.