फिल्म ‘आनंद’ में राजेश खन्ना को देख भड़क उठे थे धर्मेंद्र, नशे में मिला दिया था फिल्म निर्माता को फोन

HomeCinema

फिल्म ‘आनंद’ में राजेश खन्ना को देख भड़क उठे थे धर्मेंद्र, नशे में मिला दिया था फिल्म निर्माता को फोन

हिंदी सिनेमा जगत के शानदार एक्टर हैं धर्मेंद्र। उन्होंने अभिनय की कला से करोड़ों दर्शकों के दिलों पर कई सालों तक राज किया। धर्मेंद्र ने अपने फिल्मी कर

करण सिंह ग्रोवर ने छोड़ा कसौटी ज़िंदगी की, कटी थी फीस | Karan singh grover quits enjoying mr Bajaj in Kasauli zindagi kay 2 after pay lower
बॉलीवुड ने खूबसूरत तस्वीरों के साथ मनाया फादर्स डे | Bollywood stars have a good time fathers day 2020 with stunning footage
सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड के बाद उनका इंस्टाग्राम हुआ मेमोरलाइज्डSushant singh Rajput suicide Instagram provides remembering to actor account

हिंदी सिनेमा जगत के शानदार एक्टर हैं धर्मेंद्र। उन्होंने अभिनय की कला से करोड़ों दर्शकों के दिलों पर कई सालों तक राज किया। धर्मेंद्र ने अपने फिल्मी करियर में करीबन 100 से भी ज्यादा फिल्मों लीड रोल निभाया है। वहीं अक्सर देखा जाता है कि कई अभिनेताओं को इस बात का दुख होता है कि वो इस फिल्म में काम नहीं कर पाए या उस फिल्म में ये भूमिका नहीं निभा पाए। इसमें लिस्ट में धर्मेंद्र का नाम भी शामिल है।

दरअसल, कुछ समय पहले अभिनेता धर्मेंद्र टीवी के पॉपुलर शो ‘द कपिल शर्मा’ में आए थे। जहां उन्होंने फिल्म ‘आनंद’ को लेकर एक बड़ा ही दिलचस्प किस्सा सुनाया। धर्मेंद्र ने बताया कि मशहूर फिल्म निर्माता ऋषिकेश मुखर्जी फिल्म ‘आनंद’ को बना रहे थे।

इस फिल्म में राजेश खन्ना को साइन किया गया था। धर्मेंद्र बतातें हैं कि फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले ऋषिकेश मुखर्जी ने ‘आनंद’ की कहानी उन्हें सुनाई थी,लेकिन बाद में पता चला कि फिल्म में उनकी जगह राजेश खन्ना को ले लिया गया है।

इस बात से धर्मेंद्र बहुत भड़क गए और उन्होंने एक रात नशे में ऋषिकेश मुखर्जी तो फोन कर दिया। फोन पर उन्होंने कहा कि ‘ये फिल्म तो आप मुझे देने वाले थे। आपने मुझे कहानी भी सुनाई थी। फिर ये फिल्म आपने उन्हें क्यों दे दी?’

काफी देर तक धर्मेंद्र की बातें सुनने के बाद ऋषिकेश मुखर्जी आराम से बोले- ‘धरम सो जाओ, हम सुबह बात करेंगे।’ धर्मेंद्र ने आगे बाताया कि ये बात कहते हैं ऋषिकेश मुखर्जी ने फोन रख दिया और वो बार-बार फोन मिलाकर उनसे यही पूछते रहे कि उ’न्हें फिल्म में रोल क्यों नहीं दिया?’

आपको बता दें फिल्म निर्माता ऋषिकेश मुखर्जी की फिल्म आनंद को बड़े पर्दे पर खूब पसंद किया था। इस फिल्म के डायलॉग्स और गाने खूब पसंद किया गया था। फिल्म में अमिताभ बच्चन राजेश खन्ना के दोस्त की भूमिका निभाते हुए दिखाई दिए थे। राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन की जोड़ी ने तहलका मचा दिया था। वहीं इस फिल्म के बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायलॉग्स, बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, बेस्ट एडिटिंग और कई फिल्मफेयर अवॉर्ड्स से नवाज़ा गया था। ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि अमिताभ बच्चन के करियर के लिए फिल्म ‘आनंद’ सबसे ज्यादा बड़ी थी।