HomeCinemaNews

फादर्स डे : पिता को याद कर अजय देवगन ने लिखा इमोशनल पोस्ट

[ad_1] पुनः संशोधित

Massive display magic: Boney Kapoor sticks to the 70mm expertise – bollywood
कोरोना मुक्त न्यूजीलैंड में री-रिलीज होगी अजय देवगन की ‘गोलमाल अगेन’
फिल्म ‘आरआरआर’ में अजय देवगन के रोल का खुलासा, फ्रीडम फाइटर के रूप में आएंगे नजर

[ad_1]







पुनः संशोधित रविवार, 21 जून 2020 (11:50 IST)


दुनियाभर में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के साथ-साथ फादर्स डे भी मनाया जा रहा है। इस खास दिन पर बॉलीवुड एक्टर ने अपने पिता को याद किया है उनके नाम एक लिखा है।


अजय देवगन ने पिता वीरू देवगन के साथ बॉक्सिंग रिंग में बात करते हुए तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में वीरू बैठे हुए अजय को कुछ बता रहे हैं और अजय उनकी बात सुन रहे हैं। दोनों पिता-बेटे के चेहरों पर मुस्कराहट है।


तस्वीर शेयर करते हुए अजय ने लिखा, ‘मुझे विश्वास है कि जो आपसे बहुत प्यार करते है वो हमेशा हमारे साथ होते है। भले ही उन्हें सुना नहीं जाता, देखा नहीं जाता, लेकिन वो हमेशा हमारे साथ होते हैं। वो हमेशा हमें प्यार देते हैं। #HappyFathersDay’



बता दें कि अजय देवगन के पिता वीरू देवगन स्टंटमैन और एक्शन कोरियोग्राफर के तौर पर इंडस्ट्री में काम करते थे। 85 साल की उम्र में पिछले साल मई में वीरू देवगन का निधन हुआ। वो काफी समय से बीमार थे।

.

[ad_2]