पति ने पहली रात ही कर दिया था करिश्मा कपूर का सौदा

HomeCinema

पति ने पहली रात ही कर दिया था करिश्मा कपूर का सौदा

  90 के दौर में एक के बाद एक हिट देने वाली अभिनेत्री करिश्मा कपूर आज भी सुर्खियों में बनी रहती हैं। अपनी वेब सीरीज मेंटलहुड को लेकर इन दिनों क

डायरेक्टर जेपी दत्ता की बेटी की शादी:जयपुर में बॉर्डर मूवी की कास्ट का जमावड़ा, सुनील शेट्‌टी, अनु मलिक समेत कई सेलिब्रिटी पहुंचे
मम्मी Aishwarya Rai की कॉर्बन कॉपी लगती हैं अराध्या, यकीन नहीं होता तो इस तस्वीर को देखें
रणवीर शौरी को कंगना रनौत का मेल वर्जन बताया, ‘बेवकूफ’ ऐक्‍टर ने ली ट्रोल की तगड़ी मौज

 

90 के दौर में एक के बाद एक हिट देने वाली अभिनेत्री करिश्मा कपूर आज भी सुर्खियों में बनी रहती हैं। अपनी वेब सीरीज मेंटलहुड को लेकर इन दिनों काफी चर्चा में है। एकता कपूर की इस वेब सीरीज में करिश्मा ने अपना डिजिटल डेब्यू किया है। करियर में सफलता पाने वाली यह अभिनेत्री अपनी पर्सनल लाइफ में बहुत सफल नहीं हो पाई। अभिषेक बच्चन से रिश्ता टूटने के बाद उन्होंने तलाकशुदा बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की।

पति ने किया था सौदा

एक इंटरव्यू में करिश्मा ने बताया था कि जब वह हनीमून पर थे तो उस समय पति संजय ने अपने दोस्तों के साथ उनका सौदा कर कीमत तक लगा दी थी। पति ने अपने दोस्तों के साथ करिश्मा को सोने तक मजबूर किया था। लेकिन बाद में दोनों का तलाक हो गया। संजय से तलाक लेने के बाद करिश्मा मुंबई के बिजनेसमैन संदीप तोषनीवाल के साथ रिलेशनशिप में आई।

सहमती से हुआ था तलाक

खबरों के अनुसार करिश्मा फिर से शादी नहीं करना चाहती हैं। करिश्मा ने दो से तीन महीने पहले ही संदीप से अलग होने का फैसला कर लिया था। करिश्मा शादी के बजाए अपने बच्चों की परवरिश पर ध्यान देना चाहती हैं। बाद में लंबे समय बाद करिश्मा कपूर संदीप संग रिश्ते में आई। करिश्मा को पिता और एक्टर रणधीर कपूर का दोनों को आर्शीवाद मिला था। रणधीर कपूर ने कहा था कि करिश्मा इस समय काफी खुश हैं। उन्होंने मेरे साथ शादी की बात कभी नहीं की है लेकिन अगर वो करना चाहती हैं तो मेरा आर्शीवाद है। हालांकि, मुझे लगता नहीं कि करिश्मा शादी करना चाहती हैं। वो मां बनकर खुश हैं और उन्होंने शादी के बारे में नहीं सोचा है। खबरों की मानें तो करिश्मा और संजय का तलाक आपसी सहमति से हुआ था।