खुद से शाहरुख-सलमान और आमिर को बेहतर मानते हैं सैफ अली खान, कहा-अच्छा हुआ.

HomeCinema

खुद से शाहरुख-सलमान और आमिर को बेहतर मानते हैं सैफ अली खान, कहा-अच्छा हुआ.

बॉलीवुड में जब भी खान नाम लिया जाता है तो सभी के मन में आमिर, शाहरुख और सलमान के नाम ही आते हैं। हालांकि इन तीनों के अलावा एक और खान है, जिसने इन्हीं

‘हसीन दिलरुबा’ में इंटीमेट सीन पर तापसी पन्नू का खुलासा, शूट के वक्त दोनों एक्टर्स की हो गई थी ऐसी हालत
कैंसर को मात देने के बाद संजय दत्त की पहली फोटो आईं सामने
विलेन बनकर तबाही मचाने वाले हैं ये 7 हीरो, अपकमिंग फिल्मों में दिखने वाला है खूंखार अंदाज

बॉलीवुड में जब भी खान नाम लिया जाता है तो सभी के मन में आमिर, शाहरुख और सलमान के नाम ही आते हैं। हालांकि इन तीनों के अलावा एक और खान है, जिसने इन्हीं के साथ बॉलीवुड में कदम रखा था।  उसका नाम है सैफ अली खान।  सैफ ने हालि में बॉलीवुड के तीनों खान से कम सफल होने को लेकर बात की है। जब सैफ अली खान से तीनों खान से कम सफल होने के बारे में पूछा और कहा कि यह उनके लिए अच्छी बात है। इस बात से सहमत होकर सैफ अली खान कहते हैं, ‘मुझे कहना पड़ेगा कि यह सभी- शाहरुख, सलमान और आमिर -एक तरह से एक्टर बनने के लिए ही जन्में थे।  मुझे लगता है कि यह उनके बचपन का उद्देश्य होगा। मैं जनता हूं कि उनमें से दो के बारे में यह बात सच है।

उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे नहीं पता कि यह सलमान का उद्देश्य था या नहीं लेकिन मैं यह जरूर कह सकता हूं कि वह इसी के लिए बने हैं और जैसी सफलता उन्होंने देखी है वह उसी के लिए बने हैं।  मैंने ऐसे समय पर फिल्मों को करना शुरू किया था जब या तो आप सुपरस्टर बनने का सपना देखते हो या फिर आपको फर्क नहीं पड़ता।  और वहां एक ऐसा पॉइंट था, जो नाजुक नहीं था बल्कि अलग-अलग किरदारों एक बारे में था। जो अब हो चुके हैं।

सैफ अली खान ने अक्षय कुमार और उनके साथ अपनी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री के बारे में भी बात की। उन्होंने कुमार की तारीफ करते हुए कहा, ‘मैं कई फिल्मों में क्यूट और फन था और मैंने अक्षय कुमार के साथ बहुत सारा काम किया, जो शायद उस समय कम क्यूट और फन थे, तो हम मिलकर एक सुपर इंसान बन गए और इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई।

सैफ अली खान ने फिल्मों में अपनी एक्टिंग से तो लोगों का दिल जीता ही, अब वो वेब सीरीज में भी काम कर रहे हैं। उनकी आखिरी सीरीज तांडव अमेजॉन प्राइम पर रिलीज हुई थी। सैफ अली खान की उम्र की बात करें तो वो 50 साल के हैं, लेकिन पर्दे पर उनकी उम्र 30-35 साल नजर आती है। असल जिंदगी में भी सैफ काफी हैंडसम और फिट दिखते हैं

वहीं, उनके पर्सनल लाइफ  बात करें तो करीना और सैफ ने लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद साल 2012 में शादी रचाई थी। शादी के चार साल बाद 20 दिसंबर 2016 को करीना ने पहले बेटे तैमूर अली खान को जन्म दिया था। इसके बाद साल 2021 में सैफ-करीना दोबारा माता-पिता बनें। करीना के छोटे बेटे की तस्वीर देखकर उनके फैंस अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।