आरती सिंह को ट्रोल्स की नहीं परवाह, फिर ग्लैमरस PHOTOS शेयर कर बटोर रहीं सुर्खियां

HomeFashion

आरती सिंह को ट्रोल्स की नहीं परवाह, फिर ग्लैमरस PHOTOS शेयर कर बटोर रहीं सुर्खियां

पिछले दिनों आरती सिंह (Arrti singh) ने कोरोना वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) लगवाते हुए अपनी कुछ फोटोज शेयर की थीं. इस पर कुछ ट्रोल्स ने उन्हें ट्रोल करते

लेदर आउटफिट, राउंड ईयरिंग …नोरा फतेही ने फिर दिखाया स्टाइलिश लुक,
रितिक रोशन ने फोटो शेयर कर कियारा आडवाणी से पूछा, ‘क्या ये तुम्हें अच्छा लग रहा है?’ फैंस को आया चक्कर
Janhvi Kapoor ने कॉपी किया कियारा आडवाणी का टॉपलेस फोटोशूट का पोज

पिछले दिनों आरती सिंह (Arrti singh) ने कोरोना वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) लगवाते हुए अपनी कुछ फोटोज शेयर की थीं. इस पर कुछ ट्रोल्स ने उन्हें ट्रोल करते हुए कहा था कि वे हर चीज की पब्लिसिटी करती हैं. लेकिन, उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता और उन्हें एक बार फिर अपनी ग्लैमरस फोटोज शेयर कर फैंस का दिल जीत लिया है.

आरती अपनी लेटेस्ट फोटोज में काफी ग्लैमरस दिख रही हैं. एक्ट्रेस के बोल्ड लुक ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है.आरती नीले रंग की ड्रेस में फब रही हैं और खुले बालों ने उनके लुक को और बढ़ा दिया है.

आरती ने इस फोटो के कैप्शन में लिखा है, चुप रहना उसकी कमजोरी नहीं है..कई बार तूफान के आने से पहले हवा शांत हो जाती है. फैंस को उनका यह अंदाज-ए-बयां भा गया है. वे एक्ट्रेस की फोटोज पर जमकर कमेंट और लाइक कर रहे हैं.

आरती अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी बोल्ड और ग्लैमरस फोटो शेयर करती रही हैं. उन्हें समुद्र किनारे वक्त बिताना काफी अच्छा लगता है.आरती सफेद ड्रेस में बला की खूबसूरत लग रही हैं. फैंस उनकी अदाओं से नजरें नहीं हटा पा रहे.

आरती को बीच पर क्वॉलिटी टाइम बिताना पसंद है. एक्ट्रेस के फैंस फोटोज पर दिल वाले इमोजी शेयर कर रहे हैं और जमकर लाइक कर रहे हैं. फोटो में आरती काफी ग्रेसफुल लग रही हैं. फोटो को देखकर लगता है कि जैसे वे किसी के इंतजार में कैमरे पोज दे रही हैं.