अमिताभ बच्चन को बॉलीवुड में पूरे हुए 52 साल, अब तक के किरदारों की फैंस को दिखाई झलक

HomeCinema

अमिताभ बच्चन को बॉलीवुड में पूरे हुए 52 साल, अब तक के किरदारों की फैंस को दिखाई झलक

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) अपनी एक्टिंग से लाखों-करोड़ों दिलों को जीतते आ रहे हैं. उनका हर डायलॉग उनके फैंस को याद है. उन्होंने

पत्नी बबीता का बर्थडे सेलिब्रेट करने पहुंचे रणधीर कपूर को देखकर बोले लोग- ‘हालत ठीक नहीं, फिर भी.
शाहरुख खान कमाई में भी हैं ‘बादशाह’, पठान के लिए चार्ज कर रहे हैं इतनी फीस, रकम सुन उड़ जाएंगे होश
सलमान खान के साथ अब शाहरुख खान भी ट्विटर पर ट्रोल | Boycott Khans and We Love you Salman Khan traits on twitter amid Sushant’s followers protests

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) अपनी एक्टिंग से लाखों-करोड़ों दिलों को जीतते आ रहे हैं. उनका हर डायलॉग उनके फैंस को याद है. उन्होंने फिल्म सात हिंदुस्तानी से बॉलीवुड में कदम रखा था और अभी तक अपनी बेहतरीन एक्टिंग से हर किरदार में जान डाल देते हैं. बिग बी ने बॉलीवुड में 52 साल पूरे कर लिए हैं. जिसके बारे में उन्होंने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है.

बिग बी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उनके हर साल के एक बेहतरीन किरदार की फोटो लगी हुई है. सात हिदुंस्तानी से लेकर इस साल रिलीज होने वाली मेडे तक सबका लुक अमिताभ बच्चन के इस पोस्ट में दिखाया गया है. उन्होंने ये पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- 52 साल…. साथ ही इस पोस्टर को बनाने वाले को शुक्रिया कहा है.

बिग बी के इस पोस्ट को लाखों लोग लाइक कर चुके हैं. साथ ही उनके फैन इस पोस्ट पर कमेंट करके उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- सर आपका बहुत बड़ा फैन हूं. वहीं दूसरे यूजर ने हार्ट इमोजी पोस्ट की.

बिग बी ने फिल्म सात हिंदुस्तानी से बॉलीवुड में कदम रखा था. उन्हें अपनी फिल्म आनंद के लिए कई अवॉर्ड से नवाजा गया था. इसके बाद से उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दी. फिल्म जंजीर के साथ ही बिग बी ने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग जगह बना ली थी जो आज भी कायम है.

अमिताभ बच्चन जल्द ही इमरान हाशमी के साथ फिल्म चेहरे में नजर आने वाले हैं. यह फिल्म अप्रैल के महीने में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना की दूसरी लहर की वजह से इसे पोस्टपोन कर दिया गया है. फिल्म का ट्रेलर और टीजर रिलीज हो चुके हैं और इस मिस्ट्री-थ्रिलर को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. प्रोड्यूसर्स ने तय किया है कि वह फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नहीं बल्कि सिनेमाघरों में ही रिलीज करेंगे. फिल्म में अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी के साथ रिया चक्रवर्ती, अन्नू कपूर, क्रिस्टल डिसूजा सहित कई कलाकार अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे.

अमिताभ बच्चन कोरोना महामारी में लोगों की मदद कर रहे हैं. उन्होंने हाल ही में मुंबई के लिए पौलेंड से 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स ऑर्डर किए थे. वह इस मुश्किल समय में सभी की मदद करने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं.