अभिषेक बच्चन से यूजर ने पूछा क्यों देखूं The Big Bull? एक्टर ने दिया मजेदार जवाब

HomeCinema

अभिषेक बच्चन से यूजर ने पूछा क्यों देखूं The Big Bull? एक्टर ने दिया मजेदार जवाब

सोशल मीड‍िया पर जहां यूजर्स सेलेब्स को ट्रोल करते हैं, वहीं एक्टर अभिषेक बच्चन यूजर्स को ट्रोल करने के लिए मशहूर हैं. यूजर्स के अटपटे सवाल पर अभ‍िषेक

मुंबई पुलिस ने यशराज फिल्म्स से मांगी सुशांत सिंह राजपूत के कॉन्ट्रैक्ट की कॉपी | Sushant Singh Rajput Suicide case: Mumbai Police directs Yash Raj Movies to submit copy of contract signed with actor
जब शाहरुख खान का रोल करना चाहते थे आमिर खान
इस अभिनेता ने अक्षय कुमार के खिलाफ किया ट्वीट, लिखा- ‘उनके पास अगले दो-तीन साल ही बाकी हैं.

सोशल मीड‍िया पर जहां यूजर्स सेलेब्स को ट्रोल करते हैं, वहीं एक्टर अभिषेक बच्चन यूजर्स को ट्रोल करने के लिए मशहूर हैं. यूजर्स के अटपटे सवाल पर अभ‍िषेक की नजर हर बार जाती है और एक्टर हर बार करारा जवाब देकर फैंस का दिल जीत लेते हैं. एक बार फिर अभ‍िषेक ने इसका उदाहरण पेश किया है. उन्होंने एक यूजर के सवाल पर ऐसा जवाब दिया कि फैंस जूनियर बच्चन का दिल खोलकर तारीफ कर रहे हैं.

दरअसल, एक यूजर ने ट्वीट करते हुए अभ‍िषेक से कहा- ‘मैंने Scam 1992 देख ही ली है, तो मुझे The Big Bull देखने की बस एक वजह दे दीज‍िए’. इसपर अभ‍िषेक ने एक लाइन में अपनी तारीफ भी कर ली और यूजर को फिल्म देखने की वजह भी दे दी. एक्टर ने लिखा- ‘क्योंकि इसमें मैं हूं’. अभ‍िषेक का यह जवाब ने यूजर की बोलती बंद कर दी. फैंस एक्टर के जवाब के कायल हो गए हैं.

यूजर्स ने एक्टर की तारीफ में लिखा- ‘हाहा…मैं अभ‍िषेक के इस कमेंट के लिए द बिग बुल देखूंगा’, दूसरे ने लिखा- ‘हर व्यक्त‍ि एक ही कहानी को अलग अलग तरीके से दिखाता है इसल‍िए दूसरे फैक्ट्स को जानने के लिए फिल्म देखूंगा’, एक यूजर ने लिखा- ‘सुपर रिस्पॉन्स’. इसी तरह अन्य फैंस ने भी अभ‍िषेक बच्चन के इस रिस्पॉन्स पर लिखा- ‘बहुत अच्छे…आपका सेंस ऑफ ह्यूमर और हाज‍िर जवाबी कमाल का है’. वहीं एक यूजर ने लिखा- ‘आप कॉन मूवीज और सीर‍ियल्स में सबसे बेहतरीन होते हैं, बंटी