हैदराबाद कांड और गुस्सा जाहिर किया सिनेमा जगत के मशहूर लोगों ने दिल्ली में निर्भया के बाद देश में लगातार महिलाओं के साथ रेप होते रहे हैं। आज एक बार फ
हैदराबाद कांड और गुस्सा जाहिर किया सिनेमा जगत के मशहूर लोगों ने
दिल्ली में निर्भया के बाद देश में लगातार महिलाओं के साथ रेप होते रहे हैं। आज एक बार फिर हैदराबाद में एक महिला डॉक्टर के साथ रेप कर उसे जला दिया गया। इस बर्बरता के बाद देशभर में गुस्सा देखा जा रहा है। सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक लोगों में गुस्सा देखा जा रहा है। इतना ही नहीं बॉलीवुड भी गुस्से में नजर आ रहा है। ये खबर सुनने के बाद बॉलीवुड के कई स्टार्स ने ट्विटर के जरिए अपनी नाराजगी जाहिर की है।
हैदराबाद कांड रितेश देशमुख ने कहा कि एक समाज के तौर पर हमें इस बात के लिए शर्मिंदा होना चाहिए कि हमारी बहनें सुरक्षित नहीं हैं। तो वहीं अक्षय कुमार ने ट्विटर पर लिखा कि चाहे वो हैदराबाद रेप केस हो, तमिलनाडु रेप केस हो या रांची में लॉ स्टूडेंट के साथ हुआ गैंगरेप, हम एक समाज के तौर पर हार रहे हैं। झंकझोर कर रख देने वाले #Nirbhaya केस को 7 साल हो चुके हैं और हमारी नैतिकता अभी भी तार-तार है। हमें कड़े नियमों की जरूरत है। ये अब ‘बंद’ होना चाहिए, सख्त कानून की जरूरत है।
केवल पुरुष एक्टर ही नहीं फिमेल एकट्रेस ने भी अपना गुस्सा जाहिर किया, यामी गौतम ने लिखा कि हर तरफ गुस्सा, दु:ख और सदमा फैला हुआ है। इतना जागरुक होने के बाद भी ऐसे मामले सामने आते हैं। ऐसी हरकतें करने वालों को क्या कानून से डर नहीं लगता? हम एक समाज के तौर पर विफल हो चुके हैं। तो वहीं टीवी शो क्राइम पैट्रोल के होस्ट एक्टर अनूप सोनी ने कहा कि ‘हम ने फिर बेटी, बहन और दोस्त को खो दिया। अनूप का कहना है कि जब तक सजा सख्त से सख्त नहीं होगी, हम नहीं सुधरेंगे।
The horror ! The brutality ! Perpetrators must be brought to book. I grieve for her family and for what is happening to some elements in our society https://t.co/kcMUdG4mDe
— Azmi Shabana (@AzmiShabana) November 29, 2019
Anger,sorrow ,shock ..how could these inhuman,unimaginable crimes against women still happen despite such strong uproar & awareness ! Do these demons have no fear of punishment or law,,Where are we going wrong & lagging behind as a system & as a society,,,#JusticeForPriyankaReddy
— Yami Gautam (@yamigautam) November 29, 2019
फरहान अख्तर ने लिखा कि उन आदमियों ने महिला डॉक्टर के साथ जो किया वो याद दिलाता है कि ऐसे मामलों में त्वरित सुनवाई और न्याय ना करके हमने अपनी सोसाइटी को किस कदर असुरक्षित बना लिया है। इस दुख भरी घड़ी में मेरी संवेदनाएं उस परिवार के साथ हैं।
–शाम्भवी मिश्रा