[ad_1] सुशांत three कंपनियों के मालिक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रिया ने बताया कि सुशांत three कंपनियों के मालिक थे। इनमें से एक कंपनी रिया चक्रवर
[ad_1]
सुशांत three कंपनियों के मालिक
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रिया ने बताया कि सुशांत three कंपनियों के मालिक थे। इनमें से एक कंपनी रिया चक्रवर्ती के नाम पर है। सुशांत ने पहली कंपनी साल 2018 में खोली थी। जो आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस,वर्चुअल रिएलिटी और ऑगुमेंटेंड रिएलिटी पर काम किया करती थी।
कंपनी भी मिक्स्ड रिएलिटी तकनीक क्षेत्र
सुशांत की दूसरी कंपनी का नाम Vividrage Rhealityx है। ये नाम उन्होंने रिया के नाम पर रखा था। ये कंपनी भी मिक्स्ड रिएलिटी और तकनीक क्षेत्र में काम करती हैं।
तीसरी कंपनी का नाम स्वास्थ्य कल्याण
सुशांत सिंह राजपूत की तीसरी कंपनी का नाम स्वास्थ्य कल्याण और एजुकेशन रिसर्च और इन्टलेक्चुअल प्राॅपर्टी पर काम करती है।
सुशांत के पास 2022 तक 5 प्रोजेक्ट
सुशांत के बारे में उनके एक दोस्त ने कहा है कि उनके पास कई फिल्में और कुछ फिल्मों को लेकर बातें चल रही थीं। जहां तक मुझे पता है, अगले साल तक वो पूरी तरह बिजी थे। उन्होंने दो फिल्म साइन कर ली तो 2022 तक उसे पास पांच प्रोजेक्ट हो जाते थे। वह हर एक प्रोजेक्ट के eight करोड़ रुपए ले रहे थे।
सुशांत को मिलने वाले थे 11 करोड़
दोस्त ने ये भी खुलासा करते हुए कहा कि 2 निर्माता सुशांत से इसी महीने मिलने वाले थे। सुशांत को इस फिल्म के लिए 11 करोड़ मिलने वाले थे। आपको बता दें कि सुशांत के निधन के बाद ये बात सामने आयी कि वे डायरेक्टर आनंद गाधी और एक फिल्म और एक वेब सीरीज भी थी उनके हाथ मेंं। सुशांत और रिया भी एक फिल्म करने वाले थे।
[ad_2]
Source link