शहनाज गिल ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर की बात, कहा- नहीं कर सकती किसी और से प्यार

HomeTelevision

शहनाज गिल ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर की बात, कहा- नहीं कर सकती किसी और से प्यार

बिग बॉस 13 से शुरू हुए शहनाज गिल के प्यार बारे में सभी को पता है कि वह सिद्धार्थ शुक्ला से प्यार करती हैं। हालांकि सिद्धार्थ ने हमेशा उन्हें अपना अच

‘खतरों के खिलाड़ी 11’ में हिस्सा नहीं लेंगी Rubina Dilaik, इस वजह से ठुकाराया मेकर्स का ऑफर
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai गोयनका हाउस में एंट्री मारेगा रणवीर, घुटने टेककर मांगेगा सीरत से माफी
दिव्यांका त्रिपाठी भी हो चुकी हैं आपत्तिजनक व्यवहार का शिकार, बोलीं-दो बार एक्टर ने गलत कमेंट पास किया था
बिग बॉस 13 से शुरू हुए शहनाज गिल के प्यार बारे में सभी को पता है कि वह सिद्धार्थ शुक्ला से प्यार करती हैं। हालांकि सिद्धार्थ ने हमेशा उन्हें अपना अच्छा दोस्त बताया है। लेकिन अब शहनाज ने लाइव आकर फैन्स से सिद्धार्थ को लेकर बात की। और अपने और सिद्धार्थ के रिश्ते को लेकर बाते साफ की।
शहनाज ने कही दिल की बात
शहनाज ने कहा कि वह अब किसी और को प्यार नहीं कर सकती हैं। ‘मुझे पता है ये एकतरफा प्यार है, लेकिन मैं इसके अलावा कुछ नहीं कर सकती। गौरतलब है कि बिग बॉस में शहनाज और सिद्धार्थ की जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद किया था। इतना ही नहीं, फैन्स ने दोनों की जोड़ी का नाम सिडनाज भी रखा था। लेकिन शहनाज, बिग बॉस के बाद शो ‘मुझसे शादी करोगे’ में नजर आने लगीं। इस शो में वह अपने लिए दूल्हा ढूंढ रही हैं। 
लोगों को नहीं आया शहनाज शो पसंद
लेकिन शहनाज का ये शो लोगों को ज्यादा पसंद नहीं आ रहा। फैन्स का कहना है कि वह इस शो के लिए नहीं बनी हैं। तो इस पर शहनाज ने लाइव के दौरान कहा, ‘ये सिर्फ एक शो है और इसे शो की तरह लेकर चलो। मुझपर विश्वास करो, मैं कुछ गलत नहीं करूंगी। लेकिन मुझे आप सबका प्यार चाहिए। जैसे बिग बॉस में आपने मुझे प्यार दिया है, मुझे वैसा ही प्यार इस शो में दो।’
रिश्ता बढ़ाना चाहती थीं शहनाज
एक इंटरव्यू के दौरान शहनाज ने सिद्धार्थ को लेकर कहा था कि  ‘मैं सिद्धार्थ से प्यार करती हूं और उनके साथ अपना रिश्ता आगे बढ़ाना चाहती हूं, लेकिन ये सब उन पर निर्भर करता है।’ शहनाज ने कहा था कि ‘बिग बॉस के घर में मेरी तरफ से एकतरफा प्यार ही दिखा है। मैं दूसरे का दिमाग नहीं पड़ सकती, लेकिन अपनी फीलिंग्स जरूर बता सकती हूं। अगर वह इस रिश्ते को बिग बॉस के बाहर भी जारी रखना चाहेंगे तो मुझे कोई दिक्कत नहीं है।’