‘फिल्म में क्रेडिट चाहिए तो कर लो निर्माता से शादी’ कमेंट पर बरसीं कनिका ढिल्लन, मिला तापसी का साथ

HomeCinema

‘फिल्म में क्रेडिट चाहिए तो कर लो निर्माता से शादी’ कमेंट पर बरसीं कनिका ढिल्लन, मिला तापसी का साथ

महिलाएं अक्सर सेक्सिस्ट कमेंट का शिकार हो जाती हैं और कई बार उन्हें मुंहतोड़ जवाब देकर सामने वाली की बोलती बंद करनी पड़ती है। बॉलीवुड भी इससे अछूता नह

सुशांत सिंह राजपूत के बाद 16 साल की TikTok स्‍टार ने की खुदकुशी
रणबीर कपूर की ऑस्कर नॉमिनेटेड ‘कर्मा’ समेत, ये हैं बॉलीवुड सेलेब्स पर फिल्माई गईं बेहतरीन शॉर्ट फिल्में
नरगिस की एक शर्त ने खत्म कर दिया था राज कपूर संग रिश्ता, फिर ऐसे शुरू हुई सुनील दत्त के साथ लव स्टोरी

महिलाएं अक्सर सेक्सिस्ट कमेंट का शिकार हो जाती हैं और कई बार उन्हें मुंहतोड़ जवाब देकर सामने वाली की बोलती बंद करनी पड़ती है। बॉलीवुड भी इससे अछूता नहीं है। ऐसे कई मौके देखने को मिले हैं जब अभिनेत्रियों या महिला निर्देशकों को सेक्सिस्ट कमेंट का सामना करना पड़ा है। हाल ही में इसे लेकर बॉलीवुड में एक नया मामला देखने को मिल रहा है। ‘केदारनाथ’ और ‘मनमर्जियां’ जैसी फिल्मों की कहानी लिख चुकीं कनिका ढिल्लन का स्क्रीनराइटर नवजोत गुलाटी के साथ विवाद हो गया। नवजोत गुलाटी ने ट्वीट कर ऐसी बात लिख दी थी जो कनिका ढिल्लन को नागवार गुजरीं और उन्होंने इस बात पर विरोध जता दिया। अब कन्निका ढिल्लन को उनके जवाब पर अभिनेत्री तापसी पन्नू का समर्थन मिला है।

नवजोत गुलाटी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘अगर आपको बतौर स्क्रीनराइटर अपना नाम ट्रेलर में शामिल करवाना है, तो आपको प्रोडक्शन हाउस में शादी करनी चाहिए। राइटर जब परिवार का सदस्य बन जाता है तो उसके साथ एक्टर-स्टार की तरह व्यवहार किया जाता है। इसके साथ नवजोत ने गोल्स हैशटैग लिखा।’ नवजोत के इस ट्वीट पर कई लोगों ने नाराजगी जताई और कनिका ने करारा जवाब दिया।

कनिका ढिल्लन ने ट्वीट करते हुए जवाब में लिखा, ‘हाय नवजोत तुम्हारे बेहद सेक्सिस्ट-स्त्री विरोधी और बेवकूफी के काफी करीब कमेंट्स पढ़कर शॉक हूं। ना ही मैं अपने काम के लिस्ट बताउंगी क्योंकि तुम्हारा मटर के दाने के साइज का दिमाग ये नहीं प्रोसेस कर पाएगा कि एक औरत खुद से कुछ बन सकती है। शायद तुम्हारा दिमाग काम करना बंद कर दे। दिन शुभ हो।’

कनिका ने अगले ट्वीट में लिखा, ‘और मिस्टर नवजोत, आप जैसे लेखकों की वजह से दूसरे लेखकों को भाव नहीं मिलता, जो उनका अधिकार है, क्योंकि जिस कदम का लेखक समुदाय को स्वागत करना चाहिए, उस पर आप जैसे लेखक मूर्खतापूर्ण बातें करते हैं। आपको शर्म आनी चाहिए।’

कनिका के सपोर्ट में उतरीं तापसी पन्नू ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘स्त्रियों के खिलाफ सदियों पुरानी सोच के चलते महिला की सफलता का श्रेय उस हाउस को देने से, जिसमें उसकी शादी हुई है, लेखकों को क्रेडिट देने का एक प्रगतिशील फैसला सेक्सिस्ट बकवास में बदल गया। श्रेय की बराबरी के लिए आपकी जद्दोजहद पर आपके अंदर की कड़वाहट भारी नहीं पड़ सकती।

बता दें, कनिका ने आनंद एल राय की फिल्मों के लेखक रहे हिमांशु शर्मा से शादी कर ली थी। आनंद की कंपनी येलो प्रोडक्शंस ने फिल्म ‘हसीन दिलरूबा’ का निर्माण किया है। विनिल मैथ्यू द्वारा निर्देशित ‘हसीन दिलरूबा’ 2 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। फिल्म में तापसी पन्नू, हर्षवर्धन राणे और विक्रांत मैसी लीड रोल में होंगे। कनिका ढिल्लन जानी मानी फिल्म राइटर हैं। उन्होंने अब तक कई फिल्मों जैसे जजमेंटल है क्या, केदारनाथ, साइज जीरो और गिल्टी की कहानी लिखी है।