पवित्र रिश्ता सीजन-2:नए शो में सुशांत सिंह राजपूत की जगह शहीर शेख लीड एक्टर होंगे, लीड एक्ट्रेस के लिए अंकिता लोखंडे ही एकता की पसंद

HomeTelevision

पवित्र रिश्ता सीजन-2:नए शो में सुशांत सिंह राजपूत की जगह शहीर शेख लीड एक्टर होंगे, लीड एक्ट्रेस के लिए अंकिता लोखंडे ही एकता की पसंद

टेलीविजन के जिस शो ने सुशांत सिंह राजपूत के करियर को मजबूत बेस दिया, उस शो का सीक्वल जल्द लाया जाएगा। अल्ट बालाजी टेली फिल्म्स ने पवित्र रिश्ता-2 की घ

TRP लिस्ट से ‘इंडियन आइडल’ हुआ बाहर, ‘सुपर डांसर 4’ ने मारी एंट्री, लेकिन नंबर 1 पर है ये सीरियल
अनुपमा-वनराज ने तलाक से पहले ताजा की पुरानी यादें
दो महीने बाद ही बंद हुआ शो ‘सरगम की साढ़े साती’, लीड एक्ट्रेस अंजलि तत्रारी बोलीं- लौटने की उम्मीद थी, लेकिन यह टूट गई

टेलीविजन के जिस शो ने सुशांत सिंह राजपूत के करियर को मजबूत बेस दिया, उस शो का सीक्वल जल्द लाया जाएगा। अल्ट बालाजी टेली फिल्म्स ने पवित्र रिश्ता-2 की घोषणा की है। इसी शो में सुशांत और अंकिता लोखंडे दर्शकों के दिल में उतरे थे और आज भी उनकी बेहतरीन कैमेस्ट्री को दर्शक याद करते हैं।

अल्ट बालाजी की मुखिया एकता कपूर ने घोषणा की है कि पवित्र रिश्ता-2 में अंकिता ही लीड एक्ट्रेस रहेंगी। सुशांत की जगह शहीर शेख लीड एक्टर होंगे। एकता कपूर ने एक फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर की है। उन्होंने लिखा कि कभी-कभी बेहद साधारण जिंदगियों में हमें असाधारण प्रेम कहानियां मिल जाती हैं। मानव और अर्चना की असाधारण लव स्टोरी का गवाह बनिए। उधर, अंकित लोखंडे ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है।

इन सोशल मीडिया पोस्ट पर यूजर्स ने कई तरह के कमेंट किए हैं। कई यूजर्स इसे सुशांत सिंह राजपूत को श्रद्धांजलि के तौर पर देख रहे हैं। कई लोग इस शो में सुशांत सिंह राजपूत को मिस भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- सुशांत हम आपको मानव के तौर पर मिस करेंगे। कुछ ने नाराजगी भी जाहिर की है। एक यूजर ने लिखा कि शाहिर और अंकित के पास कुछ नया करने की काबिलियत नहीं है क्या? एक ने लिखा- मुझे ये बात पसंद नहीं आती, जब लोग किसी की मौत को कैश करने की कोशिश करते हैं।