परिणीति चोपड़ा के लुक पर बोलीं साइना नेहवाल, यूज़र ने पोस्टर पर कॉमेंट कर कहा- लोकल वर्ज़न

HomeCinema

परिणीति चोपड़ा के लुक पर बोलीं साइना नेहवाल, यूज़र ने पोस्टर पर कॉमेंट कर कहा- लोकल वर्ज़न

साइना नेहवाल ने फिल्म 'साइना' का पोस्टर शेयर कर परिणीति चोपड़ा के लिए लिखा- मिनी साइना का लुक उन्हें काफी पसंद आया: Saina Nehwal reacted and shared a

बॉलीवुड ने खूबसूरत तस्वीरों के साथ मनाया फादर्स डे | Bollywood stars have fun fathers day 2020 with stunning footage
Kurbaan फिल्म में Kareena Kapoor का लुक देखकर हैरान हुए थे लोग, शिवसेना ने भिजवा दी थी साड़ी
नेटफ्लिक्स की इस फिल्म में नजर आएंगी मनीषा कोइराला

साइना नेहवाल ने फिल्म ‘साइना’ का पोस्टर शेयर कर परिणीति चोपड़ा के लिए लिखा- मिनी साइना का लुक उन्हें काफी पसंद आया: Saina Nehwal reacted and shared a poster of her biopic featuring Parineeti

बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल (Saina Nehwal) ने अपनी लाइफ पर बन रही फिल्म ‘साइना’ का पोस्टर शेयर किया है और इसी के साथ अपने दिल का हाल बयां किया है। परिणीति चोपड़ा स्टारर इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है, जो साइना नेहवाल को बेहद पसंद आया है।

साइना ने अब इसी फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें उनके किरदार में ढलीं परिणीति चोपड़ा नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में परिणीति के चेहरे नर आ रहा बड़ा सा तिल एक झटके में साइना नेहवाल की याद दिलाता है। साइना ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है, ‘Wowww मिनी साइना, यह लुक मुझे काफी पसंद आया।’ इसे पोस्ट करते हुए साइना ने परिणीति चोपड़ा को टैग भी किया है।