नीना गुप्ता का दर्द, कहा शादीशुदा आदमी से प्यार मत करना

HomeCinema

नीना गुप्ता का दर्द, कहा शादीशुदा आदमी से प्यार मत करना

नीना गुप्ता का दर्द, कहा शादीशुदा आदमी से प्यार मत करना महिलाओं की जिंदगी किसी जंग से कम नहीं होती यह बात एक बार फिर साबित होते हुए दिख र

पत्नी ऐश्वर्या राय को अभिषेक बच्चन ने इस अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर
सुशांत सिंह राजपूत-रिया चक्रवर्ती का कैसा था रिश्ता ? डिप्रेशन, अफेयर, लड़ाई, ब्रेकअप से लेकर शादी तक- पूरी डिटेल rhea chakraborty assertion total particulars break up battle, melancholy and Relationship on Sushant Singh Rajput suicide
सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या पर शेखर सुमन ने उठाए सवाल, बोले- सुसाइड नोट जरूर छोड़ता
नीना गुप्ता का दर्द, कहा शादीशुदा आदमी से प्यार मत करना
महिलाओं की जिंदगी किसी जंग से कम नहीं होती यह बात एक बार फिर साबित होते हुए दिख रही है। इस बार कहानी है कलाकार नीना गुप्ता की। वैसे तो नीना गुप्ता शुरुआती दौर से ही बिंदास रही हैं और उनके बिना शादी के मां बनने का उनका फैसला बहुत ही बोल्ड था। समय के साथ साथ इन दिनों नीना बहुत मुखर भी हो गई हैं और सोशल मीडिया के जरिये अपने दिल की बातें लोगों के साथ शेयर भी करने लगी हैं। ऐसी ही एक दिल की बात उन्होंने लोगों के साथ शेयर की जिसने सबको चौंका दिया।
शादीशुदा मर्द से नहीं करना चाहिए प्यार
नीना ने शादीशुदा पूर्व वेस्ट इंडियन क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स से प्यार किया था  लेकिन नीना की शादी नहीं हो पाई थी। मसाबा दोनों के प्यार की निशानी है। अपने इसी रिश्ते को लेकर नीना ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें उन्होंने अपने दिल की बात कही। उन्होंने लड़कियों और महिलाओं को सलाह दी है कि कभी भी शादीशुदा आदमी के प्यार में नहीं पड़ना चाहिए। नीना वीडियो में कहा कि मैं वही बात कहूंगी जो आपने पहले भी सुन रखी होगी। पहले शादीशुदा मर्द बताते हैं कि वह अपनी पत्नी को प्यार नहीं करते। जब शादी की बात करो तो बहाने बनाने लगते हैं। नाइट स्पेंड करते हैं, लेकिन शादी से कतराते हैं। जब दबाव बनाओ कि अपनी पत्नी को तलाक दो और शादी करो तो वे कहते हैं कि यह सब इतना आसान नहीं है। प्रॉपर्टी है, बैंक अकाउंट है। इससे आपको गुस्सा आना स्वाभाविक है।
नीना ने दी चेतावनी
उन्होंने आगे बताया कि मैंने शादीशुदा आदमी से प्यार किया और बहुत कुछ झेला। इसलिए आपसे कह रही हूं कि आप ऐसा मत करना। हाल ही में फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ में नजर आईं नीना ने कुछ दिनों पहले ये भी कहा था कि सिंगल मदर होना कितना मुश्किल है।