दीया और बाती फेम एक्ट्रेस ने शेयर की फैट टू फिट जर्नी, ऐसे कम किया वजन

HomeTelevision

दीया और बाती फेम एक्ट्रेस ने शेयर की फैट टू फिट जर्नी, ऐसे कम किया वजन

अपनी फैट टू फिट जर्नी के बारे में बात करते हुए कनिका ने कहा- 'डिसिप्लिन इसके लिए बहुत जरुरी है. आपको शेड्यूल बनाना पड़ता है और उस पर कायम रहना पड़ता ह

राखी ने शाह परिवार को बेइज्जत करने के लिए चली चाल, काव्या और वनराज के रिश्तों में आई दरार
‘बालिका बधू 2’ की शूटिंग शुरू, श्रेया पटेल और वंश सयानी निभाएंगे लीड रोल
सरेआम बाबूजी की बेइज्जती करेगी काव्या, अपने गहने गिरवी रखने को मजबूर होगी अनुपमा

अपनी फैट टू फिट जर्नी के बारे में बात करते हुए कनिका ने कहा- ‘डिसिप्लिन इसके लिए बहुत जरुरी है. आपको शेड्यूल बनाना पड़ता है और उस पर कायम रहना पड़ता है. आपको कुछ समय भी देना पड़ता है ये देखने के लिए कि क्या सबकुछ ठीक जा रहा है या नहीं. आज जब मैं पीछे मुड़कर देखती हूं तो खुद पर काफी गर्व महसूस करती हूं.’

दीया और बाती फेम एक्ट्रेस कनिका महेश्वरी एक छोटे ब्रेक के बाद अब शो क्यों उत्थे दिल छोड़ आए में नजर आने वाली हैं. कनिका ने अपने बेबी के साथ रहने के लिए ब्रेक लिया था. अब वो छोटे पर्दे पर लौटने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. इस दौरान कनिका ने अपनी फिटनेस पर काफी काम किया है