बॉलीवुड के पावर कपल में शुमार अभिनेता रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। दीपिका और रणवीर की जोड़ी फैंस को भी खूब पसंद आती है। ऐ
बॉलीवुड के पावर कपल में शुमार अभिनेता रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। दीपिका और रणवीर की जोड़ी फैंस को भी खूब पसंद आती है। ऐसे में दोनों को तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते हैं। इसके अलावा रणवीर और दीपिका भी एक दूसरे के लिए प्यार हमेशा ज़ाहिर करते रहते हैं। हाल ही में रणवीर सिंह ने अपनी पत्नी के लिए एक नोट लिखा है, जिसमें उन्होंने खुद को प्राउड पति बताया है।
दरअसल हाल ही में दीपिका पादुकोण की एक वेबसाइट लॉन्च हुई है। दीपिका की वेबसाइट लॉन्च होने पर उनके पति रणवीर सिंह बेहद खुश हैं। उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए पत्नी के लिए एक नोट लिखा है। इस नोट में उन्होंने दीपिका की जमकर तारीफ की और अपने आपको खुशनसीब भी बताया है।
रणवीर ने अपने नोट में लिखा, ‘दीपिका तुम दुनिया की सबसे खूबसूरत इंसान हो, जिससे मैं मिला हूं। और मैं ये बात सिर्फ इसलिए नहीं कह रहा हूं, क्योंकि तुम मेरी पत्नी हो, तुम अपने अंदर पूरे यूनिवर्स को रखती हो, प्यार, करुणा, दया, बुद्धि, खूबसूरती, अनुग्रह और सहानुभूति भी रखती हो। ये सभी क्वालिटी तुम्हें एक बेहतर और सच्चा आर्टिस्ट बनाती हैं। तुम दुनिया की सबसे फाइनेस्ट एक्टर्स में से एक हो। तुम्हारे अंदर लचीलापन, धैर्य और इच्छाशक्ति है। मैं कभी-कभी रुकता हूं तुम्हें एडमायर करने के लिए, तुम्हारी आत्मा स्पेशल है, अच्छे के लिए पैदा हुई हो और मैं दुनिया का प्राउड पति हूं।