तो आज अमिताभ बच्चन ‘बिग बी’ न होते, प्रकाश मेहरा की इन फिल्मों ने फ्लॉप स्टार को बनाया सदी का महानायक

HomeCinema

तो आज अमिताभ बच्चन ‘बिग बी’ न होते, प्रकाश मेहरा की इन फिल्मों ने फ्लॉप स्टार को बनाया सदी का महानायक

प्रकाश मेहरा को भारतीय सिनेमा के एक सफल निर्देशक के तौर पर जाना जाता है। इंडियन फ़िल्म इंडस्ट्री में कुछेक डायरेक्टर जिन्होंने अपने दम से सिनेमा का कैन

KOLKATA INTERNATIONAL FILM FESTIVAL ख़राब स्वास्थ्य को देखते हुए
दूसरी बार मां बनीं शिल्पा शेट्टी, बेटी का हाथ पकड़कर शेयर की पहली तस्वीर
Birthday special: शोभा से पहले हेमा मालिनी को जीवनसाथी बनाना चाहते थे जितेंद्र, फिर क्यों टूटा था रिश्ता?

प्रकाश मेहरा को भारतीय सिनेमा के एक सफल निर्देशक के तौर पर जाना जाता है। इंडियन फ़िल्म इंडस्ट्री में कुछेक डायरेक्टर जिन्होंने अपने दम से सिनेमा का कैनवास बदल डाला उनमें से प्रकाश मेहरा भी हैं। प्रकाश मेहरा सिनेमा के माध्यम से मुश्किल कहानियों को बेहद सहजता से पर्दे पर उतारने की क्षमता वाले फ़िल्मकार थे। आज भले ही अमिताभ बच्चन एक महानायक हैं। लेकिन, कभी उनकी डूबती नैया को संभालने वाले प्रकाश मेहरा ही थे। जब बिग बी अमिताभ बच्चन की एक के बाद एक कई फ़िल्में फ्लॉप होती रहीं और वो भारी मन से मुंबई छोड़ने का मन बना रहे थे तब उनकी ज़िंदगी में प्रकाश मेहरा एक उम्मीद बनकर आये। प्राण के कहने पर उन्होंने अमिताभ बच्चन को यह फिल्म दी और उसके बाद आप सब जानते हैं यह फ़िल्म एक इतिहास बना गयी।

 

यह कहना गलत नहीं होगा कि अगर बिग बी को जंजीर न मिली होतो तो उनका करियर आज कुछ अलग तरह का होता। अपने फिल्मी करियर में प्रकाश ने 20 से ज्यादा सुपरहिट फिल्में दी हैं। मेहरा की आठ फिल्मों में अमिताभ बच्चन नजर आए। प्रकाश ने ही अमिताभ बच्चन को ‘एंग्री यंगमैन’ का खिताब दिलाया था। 17 मई 2009 को दुनिया छोड़ गए प्रकाश मेहरा की ये हैं 10 चर्चित फिल्में.

साल 1968 में आई यह फिल्म प्रकाश मेहरा की पहली फिल्म थी, जिससे उन्होंने अपना फिल्मी करियर शुरू किया। फिल्म एक प्रेम कहानी पर आधारित थी जिसमें शशि कपूर का डबल रोल था, वहीं उनकी प्रेमिका का किरदार बबीता ने निभाया। प्रकाश की पहली फिल्म ही बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई, वह उस साल की 9वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बनी।

तीन साल बाद फिर प्रकाश मेहरा फिल्म ‘मेला’ लेकर आए। इस फिल्म में संजय खान, फिरोज खान और मुमताज ने मुख्य किरदार निभाए। फिल्म की कहानी एक गांव पर आधारित है, जो गांव में पेश आनी वाली दिक्कतों को बड़े परदे पर दर्शाती है। फिल्म में फिरोज खान एक डाकू बने हैं जिनका भाई 20 साल पहले एक मेले में खो जाता है। फिल्म के आखिर तक दोनों को एक दूसरे का सामना करना पड़ता है। दोनों इस बात से अंजान होते हैं कि वह दोनों भाई हैं।

साल 1972 में समाधि और आन बान जैसी फिल्मों के बाद प्रकाश मेहरा ने 1973 में फिल्म जजीर के साथ भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में नया इतिहास लिख दिया। फिल्म जंजीर ने रोमांटिक फिल्मों पर विराम लगाया, एक्शन फिल्मों और कहानियों को जन्म दिया। इसी फिल्म से अमिताभ बच्चन रातोंरात सुपरस्टार बन गए और द एंग्री यंग मैन का दर्जा भी हासिल कर लिया। फिल्म की कहानी सभी जानते हैं। फिल्म में अमिताभ के साथ जया बच्चन, प्राण, अजीत, ओम प्रकाश, बिंदु और कई अन्य कलाकार हैं।

1978 में आई यह फिल्म भारत के साथ-साथ रूस में भी सुपरहिट फिल्म साबित हुई। फिल्म की कहानी एक अनाथ बच्चे की है जो एक दिन बड़ा आदमी बन जाता है, लेकिन उसके बचपन का प्यार अधूरा रह जाता है। फिल्म में मुख्य भूमिका अमिताभ बच्चन निभा रहे हैं, जिनके साथ फिल्म में विनोद खन्ना, रेखा, राखी, अमजद खान, रंजीत और कई अन्य कलाकार भी हैं। 1975 की शोले और 1973 की बॉबी के बाद यह फिल्म उस दशक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई थी।