डिलीवरी के बाद पहली बार गर्लगैंग के साथ पार्टी करती दिखीं करीना कपूर, सैफ-मनीष मल्‍होत्रा भी आए नजर

HomeCinema

डिलीवरी के बाद पहली बार गर्लगैंग के साथ पार्टी करती दिखीं करीना कपूर, सैफ-मनीष मल्‍होत्रा भी आए नजर

बेबी बर्थ के बाद यह पहली बार है जब करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan)-सैफ अली खान (Saif Ali Khan) एक साथ किसी फोटो फ्रेम में नजर आए हैं. सोशल मीडिया

Ajay Devgn OTT Debut: ‘रूद्र- द ऐज ऑफ़ डार्कनेस’ वेब सीरीज़ से होगा अजय देवगन का डिजिटल डेब्यू,
दो शादी के बाद इस अभिनेत्री पर आ गया था धर्मेंद्र का दिल, हेमा मालिनी को भनक लगते ही आई दूरी
माँ को याद करके भावुक हुए अर्जुन साझा किये अपने दिल के जज्बात

बेबी बर्थ के बाद यह पहली बार है जब करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan)-सैफ अली खान (Saif Ali Khan) एक साथ किसी फोटो फ्रेम में नजर आए हैं. सोशल मीडिया पर गर्लग्रैंग ने इस तस्वीर को शेयर किया है.

मुंबई. सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) हाल ही में फिर से मम्मी-पापा बने हैं. 21 फरवरी को बेबो ने तैमूर के छोटे भाई के जन्म दिया है. करीना और उनके बेबी से मिलने के लिए बॉलीवुड सेलेब्स लगातार घर पहुंच रहे हैं. हाल ही में करीना से मिलने के लिए उनकी पूरी गर्लगैंग एक साथ पहुंचीं. डिलीवरी के बाद पहली बार करीना ने गर्लगैंग के साथ खूब एंजॉय (Kareena Enjoy with Girlgang) किया. इस गर्लगैंग को कंपनी सैफ और मनीष मल्‍होत्रा ने भी ज्वाइंन किया.