उधारी करके भूल गए चुलबुल पाण्डेय | Salman Khan Upcoming Film

HomeCinema

उधारी करके भूल गए चुलबुल पाण्डेय | Salman Khan Upcoming Film

उधारी करके भूल गए चुलबुल पाण्डेय | Salman Khan Upcoming Film याद आने पर हुए शर्मसार बॉलीवुड के दबंग चुलबुल पाण्डेय यानी की सबके चहेते सलमान

Bigg Boss 13 जानिये 6 नवम्बर का पूरा हाईलाईट एक साथ
सलमान खान को सपोर्ट करने पर ट्रोल हुए सुनील ग्रोवर, दिया करारा जवाब
जिया खान की मां ने वीडियो पोस्ट कर साधा था सलमान खान पर निशाना, अब बचाव में उतरीं सूरज पंचोली की बहन

उधारी करके भूल गए चुलबुल पाण्डेय | Salman Khan Upcoming Film

याद आने पर हुए शर्मसार

बॉलीवुड के दबंग चुलबुल पाण्डेय यानी की सबके चहेते सलमान ने अपने बचपन की याद शेयर करते हुए बताया की उनके ऊपर एक सायकिल मेकेनिक के 1.25 की रुपए उधारी है।

मुम्बई पुलिस वेल्फेयर फंड इनिशिएटिव इवेंट’उमंग 2020 ‘के दौरान सलामन खान ने कपिल शर्मा के सवालों का जवाब दिया। इस दौरान सलमान ने बताया की कैसे वो एक मेकेनिक को पैसे देना भूल गए थे।

Salman Khan Upcoming Film

सलमान को यह बात तब पता चली जब वो दुबारा उसके यहां अपनी सायकिल ठीक करवाने गए थे। सलमान ने बताया की उन्होंने शॉर्ट्स पहन रखें थे और उनके पास पैसे नही थे। ऐसे में उन्होंने मेकेनिक से कहा काका इसे ठीक कर दीजिये मैं पैसे बाद में दे दूँगा। सलमान बताते हैं उनकी बात सुनकर मेकेनिक ने कहा “तू बचपन में भी ऐसा ही करता था। तूने एक बार बहुत पहले सायकिल ठीक करवाई थी और आज तक उसके पैसे नही दिए। तेरा आज भी 1.25 रुपए उधार है। “।

सलमान ने कहा उनकी यह बात सुनकर मुझे काफी शर्म आई चुलबुल पाण्डेय यह भी खुलासा करते हैं की जब वह पैसे लौटने गए तो काका ने लेने से मना कर दिया था।

कपिल फिर सलमान से सवाल करते हैं की इतनी लड़कियां आपकी फैन हैं क्या कभी आपने किसी की dp ज़ूम करके देखी है? इसपर सलमान ने कैटरीन की तरफ इशारा करते हुए कहा की “मैं इनकी तस्वीर ज़ूम करके देखता हूँ।”

दिल तो हैप्पी है जी’ फेम सेजल शर्मा ने की आत्महत्या, निजी कारणों से थीं परेशान

-शाम्भवी मिश्रा