HomeCinemaNews

क्या सुशांत सिंह राजपूत के गम में उनके कुत्ते ने भी दम तोड़ा? जानिए क्या है सच्चाई

[ad_1] Final Up to date:

म्यूजिक माफिया पर बोले अदनान सामी, किया सोनू निगम का समर्थन
Jitendra Kumar on Sushant Singh Rajput’s loss of life: Let’s not blame the movie business – bollywood
मैंने जामुन के पेड़- Trending Jokes

[ad_1]







Final Up to date:
मंगलवार, 23 जून 2020 (14:17 IST)


अभी कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि के यूं अचानक चले जाने से उनका कुत्ता बहुत उदास है। खा-पी नहीं रहा है। उसे सुशांत का इंतजार है क्योंकि वह उनसे बहुत प्यार करता है।


अब खबरें आ रही हैं कि फज नामक काले लेब्रॉडार ने सुशांत के गम में दम तोड़ दिया है। वह सुशांत का इंतजार करता रहा।


सुशांत के जाने के बाद उसका दिल किसी भी बात में नहीं लग रहा था। वह सुशांत के जाने का दर्द बर्दाश्त नहीं कर पाया, आखिरकार उसने भी दुनिया को अलविदा कह दिया।


ये सब ‘फेक न्यूज’ हैं। सुशांत से जुड़े एक सूत्र ने इन्हें अफवाह करार दिया है जो इन दिनों इंटरनेट पर खूब फैल रही हैं। उसके अनुसार न केवल फज बल्कि सुशांत के सारे कुत्ते बढ़िया हैं।


फज उदास जरूर है, लेकिन वह जिंदा है। वह घर के हर कोने में सुशांत को ढूंढ रहा है। कुछ दिनों पहले मनवीर गुर्जर ने एक फोटो ट्विटर पर डाला था जिसमें सुशांत का फोटो मोबाइल में फज देख रहा है।



सुशांत डॉग लवर थे और अक्सर डॉग्स के फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया करते थे।

.

[ad_2]