कोरोना से गुस्ताखी:सड़क किनारे आम खरीदने फराह खान ने हटा दिया मास्क, यूजर्स बोले-कॉमन सेंस बेच के आम खरीद लिए क्या

HomeCinema

कोरोना से गुस्ताखी:सड़क किनारे आम खरीदने फराह खान ने हटा दिया मास्क, यूजर्स बोले-कॉमन सेंस बेच के आम खरीद लिए क्या

फिल्म मेकर कोरियोग्राफर फराह खान मंगलवार को शॉपिंग करने निकलीं। जहां वे आम खरीदने सड़क किनारे रुकीं। हालांकि इस बीच बेहतरीन आम चुनने के दौरान उन्होंने

Aarya Evaluation : गलत और कम गलत के बीच आर्या
फादर्स डे के मौके पर सोनम कपूर ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब, बोलीं- ये मेरा कर्म है कि मैं…
रिया चक्रवर्ती के बाद सुशांत सिंह राजपूत के इस करीबी दोस्त को पुलिस ने बुलाया Sushant singh rajput’s Dying- Mumbai Police information Sushant buddy Siddharth Pitani assertion

फिल्म मेकर कोरियोग्राफर फराह खान मंगलवार को शॉपिंग करने निकलीं। जहां वे आम खरीदने सड़क किनारे रुकीं। हालांकि इस बीच बेहतरीन आम चुनने के दौरान उन्होंने अपना मास्क हटा दिया। वीडियो में फराह ने दो आम सूंघने के लिए मास्क निकाला जिसे यूजर्स ने अनहाइजीनिक बताया। वहीं कुछ ने कहा कि आखिर इन्फेक्शन तो नाक से पहुंच ही गया।

मुंबई में कोरोना के बढ़ते केसेस के बीच इस तरह की लापरवाही को देख यूजर्स ने उन्हें जमकर खरी खोटी सुनाई। एक यूजर ने लिखा- मास्क उतार के आम कौन सूंघता है कोविड टाइम में, वो भी महाराष्ट्र में। ओ भाई मारो मुझे, कॉमन सेंस बेच के आम खरीद लिए क्या। वीडियो में फराह, वेंडर से पूछते हुए नजर आ रही हैं कि वह उसे एकदम पका हुआ आम दे, क्योंकि वह उसे तुरंत ही खाना चाहती हैं।

साल भर पहले लॉकडाउन के दौरान फराह ने बॉलीवुड के अपने कलीग्स से उनकी सुविधाओं को दिखाने पर खूब सुनाया था। फराह ने एक वीडियो में कहा था कि कुछ तो सोचो, ये कोई ग्लोबल पार्टी नहीं है दोस्तों, ये वैश्विक महामारी है।