HomeCinemaNews

कमाल आर खान बनायेंगे सुशांत सिंह राजपूत बायोपिक Kamaal R Khan Krk desires to provide Sushant singh Rajput Biopic for justice

[ad_1] केआरके का खुलासा केआरके ने सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर बैक टू बैक कई ट्वीट्स किए हैं। केआरके ने सुशांत की आत्महत्या के पीछे इंडस्ट्री क

हेमा मालिनी और धर्मेंद्र एक साल से रह रहे हैं अलग, एक्ट्रेस ने बताया- आखिर क्यों लेना पड़ा ये फैसला
कंगना रनौत का खुलासा- “मूवी माफियाओं ने सुशांत को न सिर्फ बैन किया बल्कि कतरा कतरा तोड़ दिया” VIDEO Kangana Ranaut Slams film mafia nepotism in bollywood For Sushant Singh Rajput Suicide
Nawazuddin Siddiqui ने बिना छुए ही Neha Sharma को लगाया गुलाल, एक्ट्रेस ने भी कर दिया पानी-पानी

[ad_1]

केआरके का खुलासा

केआरके का खुलासा

केआरके ने सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर बैक टू बैक कई ट्वीट्स किए हैं। केआरके ने सुशांत की आत्महत्या के पीछे इंडस्ट्री के कई लोगों पर आरोप लगाया है। इतना ही नहीं केआरके लोगों से अपील कर रहे हैं कि वह नेपोटिज्म वाले लोगों से दूर रहे।

मैं सुशांत सिंह राजपूत की बायोपिक बनाऊंगा

मैं सुशांत सिंह राजपूत की बायोपिक बनाऊंगा

केआरके ने अपने ट्वीट में लिखा है कि मैं वादा करता हूं कि सुशांत सिंह राजपूत की बायोपिक को प्रोड्यूस करूंगा। गुनहगारों को एक्सपोज करूंगा। बॅालीवुड के लोगों लव टू हेट यू।

सुशांत को साइको नहीं बोल सकते

सुशांत को साइको नहीं बोल सकते

केआरके ने ये भी लिखा है कि किसी को पता नहीं था कि एक दिन सुशांत इतना खतरनाक कदम उठा लेगा। मैंने खुद सुशांत के काम और फिल्मों की आलोचना की है। मुझे कोई दिक्कत नहीं है कि अगर कोई उसके बारे में कुछ बोलता है। सबकी बुरी आदतें थी और उसकी भी लेकिन आप साइको नहीं बोल सकते।

वीडियो से सबको एक्सपोज करूंगा

वीडियो से सबको एक्सपोज करूंगा

केआरके ने ये भी कहा है कि मैं तुम सबके बारे में वीडियोज बनाकर एक्सपोज करूंगा। आखिर कैसे तुम लोगों ने सुशांत को कॅार्नर किया। कोई भी सिर्फ आलोचना के कारण अपनी जिंदगी खत्म नहीं करता। कोई भी इंसान तब जिंदगी खत्म करता है जब वो किसी चक्रव्यूह में फंस जाता है।

पुलिस की जांच कहां तक पहुंची

पुलिस की जांच कहां तक पहुंची

सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड की खबर के बाद पुलिस हर तरह से इस पूरे मामले को जांच करने की कवायद में जुटी हुई है। पोस्टमॅाटर्म रिपोर्ट में मौत की वजह दम घुटना बताया गया है। हर तरह से पुलिस इसकी जांच कर रही है कि आखिर उनके इस बड़े कदम के पीछे की वजह क्या है?

आत्महत्या नहीं बल्कि मर्डर

आत्महत्या नहीं बल्कि मर्डर

वहीं सुशांत सिंह राजपूत के परिवार में से उनके मामा के साथ उनके जीजा सीनियर आईपीएस अफसर ओपी सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा है कि इस मौत में गड़बड़ी है। इसे आत्महत्या नहीं बल्कि मर्डर बताया है। पुलिस से इसकी जांच की पूरी मांग की गई है।

[ad_2]

Source link