उर्वशी रौतेला ने शेयर की मां के साथ किचन में काम करते विराट कोहली की तस्वीर, पूछा- सीक्रेट मकसद क्या?

HomeLife Style

उर्वशी रौतेला ने शेयर की मां के साथ किचन में काम करते विराट कोहली की तस्वीर, पूछा- सीक्रेट मकसद क्या?

उर्वशी रौतेला ने विराट कोहली की क्लीन शेव वाली कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह अपनी मां के साथ किचन में खाना बनाते दिख रहे हैं। यह तस्वीर उनकी मां

Priyanka Chopra ने ससुराल में सेलिब्रेट की होली, पति निक जोनस और सास-ससुर पर भी चढ़ा रंग
VIDEO: Yuzvendra Chahal की मंगेतर Dhanashree Verma ने Dance Floor पर लगाई आग
16 साल का हुआ माधुरी का छोटा बेटा, उखड़े-उखड़े दिखे रियान तो एक्ट्रेस ने लाडले के लिए कही ये बात

उर्वशी रौतेला ने विराट कोहली की क्लीन शेव वाली कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह अपनी मां के साथ किचन में खाना बनाते दिख रहे हैं। यह तस्वीर उनकी मां ने उन्हें भेजी है: Urvashi Rautela mother send her some pictures of virat kohli with his mother in the kitchen

उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) विराट कोहली (Virat Kohli) की यंग लुक वाली एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह किचन में अपनी मां के साथ खाना बनाते दिख रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करने के पीछे उर्वशी रौतेला ने एक खास वजह बताई है और फैन्स से मदद भी मांगी है।

विराट कोहली इस तस्वीर में बिना दाढ़ी-मूंछ के नजर आ रहे हैं। तस्वीर में उनकी मां सरोज कोहली भी दिख रही हैं और वह खाना बना रही हैं। विराट अपनी मां की मदद करते दिख रहे हैं। अब उर्वशी रौतेला ने इसे शेयर करते हुए बताया है यह तस्वीर उनकी मां ने उन्हें भेजा है। उर्वशी यह जानना चाह रही हैं कि आखिर उनकी मां मीरा रौतेला ने ये तस्वीरें उन्हें क्यों भेजी और इसके लिए उन्होंने अपने फैन्स से मदद मांगी है।