इब्राहिम अली खान ने बहन सारा और सैफीना के साथ सेलिब्रेट किया बर्थडे, मां अमृता का छोड़ा घर

HomeCinema

इब्राहिम अली खान ने बहन सारा और सैफीना के साथ सेलिब्रेट किया बर्थडे, मां अमृता का छोड़ा घर

इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) अपने बर्थडे की रात बहन सारा अली खान (Sara Ali Khan) के साथ अपनी सगी मां अमृता सिंह (Amrita Singh) को छोड़कर सौलेती

अजय देवगन की ‘भुजः द प्राइड ऑफ इंडिया’ का ट्रेलर रिलीज़, देशप्रेम से सजी है फिल्म
सोनू निगम और भूषण कुमार विवाद में नाम के बाद डिप्रेशन में मरीना कुवर, हॉस्पिटल के बाहर स्पॉट!
कंगना रनौत को जावेद अख्तर ने सुसाइड के लिए उकसाया था | Apologise to Hrithik else you’ll commit suicide Javed Akhtar provoked Kangana Ranaut

इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) अपने बर्थडे की रात बहन सारा अली खान (Sara Ali Khan) के साथ अपनी सगी मां अमृता सिंह (Amrita Singh) को छोड़कर सौलेती मां करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के घर पहुंचे. इस दौरान दोनों भाई-बहन काफी खुश नजर आ रहे थे.

सैफ अली खान (Saif ALi Khan) और अमृता सिंह (Amrita Singh) के शहजादे इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) अब 20 साल के पूरे हो गए हैं. सोशल मीडिया पर मिली ढ़ेर सारी बधाई के बाद देर रात उन्होंने अपने परिवार के शांत बर्थडे का जश्न मनाया. ये जश्न उन्होंने अपनी सौतेली मां करीना कपूर खान और अब्बा सैफ के घर पर मनाया. इस जश्न में बहन सारा अली खान (Sara Ali Khan) तो सज धज कर पहुंची, लेकिन इब्राहिम की मां अमृता नजर नहीं आईं.