इंडियन आइडल में एक बार फिर दिखेंगे अनु मलिक, गेस्ट के तौर पर लेंगे एंट्री!

HomeTelevision

इंडियन आइडल में एक बार फिर दिखेंगे अनु मलिक, गेस्ट के तौर पर लेंगे एंट्री!

बता दें कि अनु मलिक शुरुआत से ही इंडियन आइडल का हिस्सा हैं. उन्होंने इंडियन आइडल के सीजन 1 से जजिंग शुरू की थी और कई सीजन जज किए. लेकिन सीजन 10 में उन

दिव्यांका त्रिपाठी ने Bade Acche Lagte Hain 2 में काम करने से किया मना, सामने आई बड़ी वजह
Choti Sarrdaarni: TRP के चलते मेकर्स का बड़ा फैसला, Kratika Sengar का पत्ता साफ और Nimrit Kaur Ahluwalia की हुई वापसी
Anupamaa और Imlie समेत इन शोज ने जीता दर्शकों का दिल,

बता दें कि अनु मलिक शुरुआत से ही इंडियन आइडल का हिस्सा हैं. उन्होंने इंडियन आइडल के सीजन 1 से जजिंग शुरू की थी और कई सीजन जज किए. लेकिन सीजन 10 में उन्हें जावेद अली से रिप्लेस किया गया.

म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक, एक बार फिर इंडियन आइडल में नजर आ सकते हैं. रिपोर्ट्स हैं कि वो इस बार जज नहीं होंगे बल्कि गेस्ट के तौर पर नजर आएंगे. 90s स्पेशल वीकेंड एपिसोड में अनु मलिक के साथ-साथ सिंगर उदित नारायण और गीतकार समीर भी होंगे.

टाइम्स ऑफ इंडिया ने सोर्स के हवाले से लिखा- ‘ये 90s म्यूजिक वीकेंड एपिसोड होगा. अनु मलिक ने 90s में कई फिल्मों के लिए म्यूजिक कंपोज किया है और उनके सॉन्ग चार्टबस्टर रहे हैं. इसलिए ये एपिसोड अनु मलिक के बिना पूरा नहीं हो सकता था. इसलिए अनु मलिक को गेस्ट के तौर पर लाने का निर्णय लिया गया. अनु मलिक के साथ-साथ गीतकार समीर और सिंगर उदित नारायण भी साथ होंगे, जिन्होंने 90s के म्यूजिक को शानदार बनाया.’

बता दें कि अनु मलिक शुरुआत से ही इंडियन आइडल का हिस्सा हैं. उन्होंने इंडियन आइडल के सीजन 1 से जजिंग शुरू की थी और कई सीजन जज किए. लेकिन सीजन 10 में उन्हें जावेद अली से रिप्लेस किया गया. अनु मलिक पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे थे. इसके बाद वो सीजन 11 में फिर लौटकर आए, लेकिन फिर सिंगर सोना महापात्रा, नेहा भसीन और श्वेता पंडित ने इसके खिलाफ में ट्वीट किए. इसके बाद अनु मलिक शो से बीच में ही हट गए और हिमेश रेश्मिया शो में नजर आए.