शादी के डेढ़ महीने बाद दीया मिर्जा ने की प्रेग्नेंसी की घोषणा तो हुईं ट्रोल, यूजर्स कर रहे ऐसे-ऐसे कमेंट

HomeCinema

शादी के डेढ़ महीने बाद दीया मिर्जा ने की प्रेग्नेंसी की घोषणा तो हुईं ट्रोल, यूजर्स कर रहे ऐसे-ऐसे कमेंट

बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा वैभव रेखी से शादी के बाद लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। हाल ही में दीया ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबरें सोशल मीडिया पर साझा

“अब तो जागो! इंडस्ट्री में तुम्हारा कोई नहीं है” एक्टर ने सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर खोला राज Detective Byomkesh Bakshy Neeraj Kabi On Sushant Singh Rajput Suicide that is get up name
शॉन कॉनरी के निधन पर फिल्म जगत में शोक की लहर, हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक की हस्तियों ने जताया दुख
‘कपड़े उतारकर दिखाओ.कास्टिंग काउच पर ऐक्ट्रेस ईशा अग्रवाल ने किया सनसनीखेज खुलासा

बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा वैभव रेखी से शादी के बाद लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। हाल ही में दीया ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबरें सोशल मीडिया पर साझा कीं। उन्होंने अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए इस बात की जानकारी दी थी कि वो मां बनने वाली हैं। अब दीया की इस घोषणा के बाद जहां उनके दोस्त और फैंस कमेंट सेक्शन में उन्हें बधाई दे रहे हैं तो वहीं कुछ लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं।

दीया ने वैभव रेखी से 15 फरवरी को शादी की थी वहीं शादी के डेढ़ महीने बाद ही उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा कर दी। अब कुछ यूजर्स को ये बात काफी बुरी लग गई। एक ट्रोलर ने लिखा, ‘अभी तो दूसरी शादी की थी कमाल के लोग हैं’। वही अन्य यूजर्स ने भी दीया की प्रेग्नेंसी पर सवाल उठाए। दूसरी तरफ ट्रोलर्स को जवाब देते हुए दीया के फैंस ने लिखा, ‘ना आपका गर्भ ना आपका मतलब’।

बता दें कि दीया ने सोशल मीडिया पर बेहद ही प्यारी तस्वीर साझा करते हुए इस खबर की जानकारी दी थी। दीया ने लिखा था, ‘धरती की तरह मां होने का आशीर्वाद मिला। एक जीवन के साथ, जो सभी कहानियों और हर चीज की शुरूआत है। लोरी, गाने, नए पौधे और आशा के फूल के खिलने की। मेरे गर्भ में सभी सपनों से शुद्ध सपने को पलने का आशीर्वाद मिला है’।

गौरतलब है कि ये दीया मिर्जा की दूसरी शादी थी। सिर्फ दीया ही नहीं बल्कि वैभव की ये दूसरी शादी थी। इससे पहले दीया ने साल 2014 में अपने बिजनेस पार्टनर साहिल संघा से शादी की थी। वहीं साल 2019 में दोनों अलग हो गए थे। दूसरी तरफ वैभव रेखी न योग और लाइफस्टाइल कोच सुनैना से शादी की थी। उनकी एक बेटी समायरा भी है। शादी के कुछ सालों बाद दोनों का तलाक हो गया था।