रामसेतु के मुहूर्त शूट के लिए अयोध्या रवाना हुए अक्षय कुमार, जैकलीन-नुसरत संग शेयर की फोटो

HomeCinema

रामसेतु के मुहूर्त शूट के लिए अयोध्या रवाना हुए अक्षय कुमार, जैकलीन-नुसरत संग शेयर की फोटो

अक्षय कुमार ने ट्वीट कर लिखा- स्पेशल फिल्म, स्पेशल शुरुआत... फिल्म रामसेतु की टीम मुहूर्त शूट के लिए अयोध्या रवाना हुई. जर्नी शुरू हो गई. आप सभी की स्

रिया चक्रवर्ती संग वायरल हुई महेश भट्ट की तस्वीरें, सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल
Oscar चुराकर भागते दिखे Priyanka Chopra और Nick Jonas, फैंस को याद आया ‘शोले’ का डायलॉग
देश को हिला देने वाली सच्ची घटना पर बनी है ज़ी5 की फ़िल्म ‘200’, टीज़र में दिखी झलक

अक्षय कुमार ने ट्वीट कर लिखा- स्पेशल फिल्म, स्पेशल शुरुआत… फिल्म रामसेतु की टीम मुहूर्त शूट के लिए अयोध्या रवाना हुई. जर्नी शुरू हो गई. आप सभी की स्पेशल विशेज की जरुरत. फिल्म का निर्माण अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस के तहत किया जाएगा.

एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों फिल्म रामसेतु को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. अक्षय 18 मार्च यानी आज फिल्म की शूटिंग के लिए अयोध्या निकल गए हैं. इस फिल्म में अक्षय के साथ-साथ जैकलीन फर्नांडिस और नुसरत भरूचा भी लीड रोल में हैं. फिल्म का मुहूर्त शूट अयोध्या में हो रहा है. अक्षय ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

अक्षय कुमार ने ट्वीट कर लिखा- स्पेशल फिल्म, स्पेशल शुरुआत… फिल्म रामसेतु की टीम मुहूर्त शूट के लिए अयोध्या रवाना हुई. जर्नी शुरू हो गई. आप सभी की स्पेशल विशेज की जरुरत. फिल्म का निर्माण अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस के तहत किया जाएगा. अभिषेक शर्मा फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं.